India News (इंडिया न्यूज), Israeli Missile Hits Syria, इजरायल: इजरायल ने आज शनिवार, 29 अप्रैल को सीरियाई क्षेत्र में लगातार कई रॉकेट दागे। सीरिया राज्य की मीडिया ने इसे लेकर बताया कि इजरायली रॉकेट हमले का सीरियाई वायु रक्षा सिस्टम ने होम्स क्षेत्र में सामना किया है। उन्होंने कहा कि उनमें से कुछ इजरायली रॉकेटों को मार गिराया गया है। बता दें कि इस हमले रॉकेट हमले में तीन नागरिक घायल हो गए हैं। इसके साथ ही कई घरों को भी नुकसान हुआ है।

इजरायल ने की हमले में वृद्धि

जानकारी दे दें कि कई वर्षों से सीरिया में ईरान से जुड़े लक्ष्यों के खिलाफ इज़राइल हमले कर रहा है। साल 2011 में शुरू हुए गृह युद्ध में राष्ट्रपति बशर अल-असद का समर्थन शुरू करने के बाद से ही तेहरान का प्रभाव काफी बढ़ गया है।

Also Read: सूडान में बद से बदतर हालात! नागरिकों को लेने गए तुर्किये विमान पर गोलीबारी, इलाज मिलना भी मुश्किल