India News (इंडिया न्यूज),Yahya Sinwar News: गाजा में इजरायल और हमास के बीच करीब एक साल से युद्ध चल रहा है। कुछ ही समय पहले एक खबर आई थी कि इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के एक सलाहकार ने जो बाइडेन प्रशासन के सामने हमास के साथ संघर्ष विराम का नया प्रस्ताव रखा है। बताया गया था कि नए समझौते के तहत वह हमास प्रमुख याह्या सिनवार को गाजा से भागने का मौका देंगे। जिसके बाद अब सिनवार लापता बताए जा रहे हैं। आशंका जताई जा रही थी कि उनका भी हश्र इस्माइल हनिया जैसा ही हुआ होगा।
हमास की राजनीतिक इकाई के प्रमुख हनिया की ईरान की राजधानी तेहरान में हुए विस्फोट में मौत हो गई थी। वहीं, अब खबर आई है कि गाजा शहर के एक स्कूल पर रॉकेट हमले में याह्या सिनवार की भी मौत हो गई है। हालांकि, इस मामले में इजरायल ने चुप्पी साध रखी है। इजरायली खुफिया एजेंसी शिन बेट और इजरायल डिफेंस फोर्सेज के अधिकारियों ने कहा है कि वे इन खबरों की जांच कर रहे हैं, हालांकि फिलहाल उन्हें सिनवार की मौत की पुष्टि करने वाला कोई सबूत नहीं मिला है।
PM मोदी के मेगा शो में कुछ खौफनाक करना चाहता था खालिस्तानी, फिर हुआ कुछ ऐसा विदेशी भी रह गए दंग
वहीं, दूसरी तरफ इजराइली पत्रकार बेन कैस्पिट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि, ‘इजराइल इस बात की जांच कर रहा है कि याह्या सिनवार अब जिंदा है या नहीं। फिलिस्तीनी क्षेत्र में काम कर रही खुफिया एजेंसी अमन से जुड़े कुछ विशेषज्ञों ने उसकी मौत की संभावना जताई है। हालांकि, अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है।’
इजराइल हमास प्रमुख याह्या सिनवार को 7 अक्टूबर को हुए हमलों का मास्टरमाइंड बताता रहा है। 1962 में जन्मे सिनवार 1987 में जब हमास की स्थापना हुई थी, तब इसके शुरुआती सदस्यों में से एक थे। इस साल अगस्त में तेहरान में हुए धमाके में इस्माइल हनिया की मौत के बाद सिनवार ने हमास की कमान संभाली थी। इससे पहले वह इसकी सुरक्षा शाखा संभालते थे और अपनी क्रूर रणनीति के लिए जाने जाते थे।
ठीक वैसे ही सिनवार की मौत को लेकर अटकलें नई नहीं हैं। इससे पहले भी गाजा में इजरायली हमलों में उनकी मौत की खबरें आई थीं, जो बाद में झूठी साबित हुईं। यही वजह है कि इजरायल इस मामले में बहुत सावधानी से कदम उठा रहा है और अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Bhopal: कश्मीर में हो रही बर्फबारी से MP में ठिठुरन…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: गबन के आरोप में मध्य प्रदेश के सागर सेंट्रल जेल…