विदेश

Netanyahu ने दिया ऐसा दर्द, कराह उठा ताकतवर मुस्लिम संगठन, अब ‘शैतान’ के साथ बड़ी डील करेगा इजरायल?

India News(इंडिया न्यूज), Israel Hamas Peace talk : पिछले एक साल से फिलिस्तीन खूनी होली खेल रहा है। इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष में हजारों लोगों की जान जा चुकी है। इजराइली सेना को हाल ही में बड़ी कामयाबी मिली है, दरअसल हमास प्रमुख याहरा सिनवार को आईडीएफ ने मार गिराया है। सिनवार की मौत के बाद कहा जा रहा है कि हमास खत्म हो चुका है। अब खबर आ रही है कि हमास के लड़ाके इजराइल के साथ डील करना चाहते हैं। हमास ने इजराइल के सामने डील रखी है। अगर इस डील को हरी झंडी मिल जाती है तो हमास द्वारा बंदी बनाए गए लोगों को रिहा कर दिया जाएगा।

‘दो दोस्तों’ के साथ मिलकर डॉलर का बुरा हाल करेंगे पीएम मोदी, निकाली जाएगी नई करेंसी! लिक हुआ प्लान, अमेरिका के छूटे पसीने

हमास द्वारा रखी गई डील

फिलिस्तीन में युद्ध विराम को लेकर हमास और मिस्र के बीच बातचीत हुई है। हमास ने कहा है कि वह लड़ाई रोकने में दिलचस्पी ले रहा है, लेकिन ऐसा तभी होगा जब इजराइल युद्ध विराम के लिए तैयार हो जाएगा। हमास ने कहा है कि इजराइल को गाजा पट्टी से हट जाना चाहिए। इसके अलावा विस्थापित लोगों को वापस लौटने की इजाजत दी जानी चाहिए। साथ ही मानवीय सहायता को गाजा में प्रवेश करने की इजाजत दी जानी चाहिए। जानकारी के मुताबिक काहिरा में हुई यह वार्ता मिस्र द्वारा युद्ध विराम वार्ता को फिर से शुरू करने के लिए जारी प्रयासों का हिस्सा है। वहीं, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी इस डील पर प्रतिक्रिया दी है। पीएम नेतन्याहू ने बंधकों को रिहा करने के मिस्र के प्रयासों का स्वागत किया है।

हमास ने 34 लोगों की हत्या की है- इजरायल

हमास के लड़ाकों ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल में घुसकर हमला किया था। इस हमले में हमास के लड़ाकों ने 251 लोगों को बंधक बना लिया था। जानकारी के मुताबिक, इनमें से 97 बंधक गाजा में ही हैं। आईडीएफ का मानना ​​है कि हमास ने 34 लोगों की हत्या की है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास ने मिस्र के अधिकारियों से कहा है कि अगर इजरायल युद्ध विराम समझौते पर राजी हो जाता है तो वे गाजा में लड़ाई रोकने के लिए तैयार हैं। बताया गया कि हमास के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मिस्र की राजधानी काहिरा में गाजा युद्ध विराम को लेकर अधिकारियों के साथ विराम से जुड़े मसौदे पर चर्चा की गई।

काला जादू…शौहर की सरकार बचाने के लिए जिंदा जलाए थे मुर्गे! 9 महीने बाद खुली हवा में सांस लेंगी इमरान खान की बेगम

Shubham Srivastava

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

18 minutes ago

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

52 minutes ago