India News (इंडिया न्यूज़), Israel-Hamas War: गाजा में इजरायली गोलीबारी में 104 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई वहीं करीब 300 लोग घायल हो गये। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार, 29 फरवरी को इस बात की जानकारी दी। इज़रायल का कहा कि सैनिकों ने भीड़ में कई लोगों पर गोलियां चलाईं जो उनके लिए ख़तरा थे।

इसराइली सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि गाजा में गोलाबारी की कोई जानकारी नहीं थी। हालांकि सेना ने बाद में कहा कि उत्तरी गाजा में सहायता ट्रक पहुंचने पर धक्का-मुक्की के दौरान कई लोगों कि मौत हो गई।

हमास ने दी चेतावनी:

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा कि, आज सुबह नबुलसी चौराहे पर सहायता ट्रकों का इंतजार कर रहे लोगों के खिलाफ इजरायली सेना द्वारा किए गए भयानक नरसंहार की बात कही और इसकी निंदा की। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किद्रा ने भी इस घटना की पुष्टि की। इस घटना का लोकेशन उत्तरी गाजा शहर के पश्चिम में अल-नबुसी चौराहे पर हुई।

हमास ने चेतावनी दी कि इस घटना के कारण संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई पर समझौते के उद्देश्य से वार्ता विफल हो सकती है। उन्होंने के कहा, इस विफलता के लिए इजरायल जिम्मेदार होगा।

ये भी पढ़ें- UK News: इजरायल का समर्थन कर रहे सांसदोंं को मिल रही धमकियां, पीएम सुनक ने कहा- ब्रिटेन भीड़तंत्र की…

अब तक कितने लोगों की हुई मौत?

इजरायल और हमास में जंग की शुरूआत तब हुई जब हमास ने 7 अक्टूबर को अचानक इजरायल पर सौकड़ों मिसाइले दागी। इस हमले इजरायल के करीब 1200 लोग मारे गये वहीं सैकड़ों लोगों को हमास ने बंधक बना लिया। अब तक जंग में फिलिस्तीन के 30,000 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं अभी भी सैकड़ों लोगों के मलबे में दबे होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: अबकी बार 400 के पार कर पाएगी NDA ? जानें जनता की राय