India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल हमास युद्ध को लेकर प्रतिदिन कुछ ना कुछ बड़ी खबर सामने आती ही रहती है। जिसके बाद अब आतंकी संगठन हमास ने इजरायल को बड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि, जब तक समूह की मांगें पूरी नहीं की जातीं, कोई भी बंधक क्षेत्र से जीवित नहीं निकलेगा। जानकारी केलिए बता दें कि, हमास की सशस्त्र शाखा के प्रवक्ता अबू ओबेदा ने कहा, “न तो फासीवादी दुश्मन और उसका अहंकारी नेतृत्व… और न ही उसके समर्थक… बिना किसी आदान-प्रदान और बातचीत और प्रतिरोध की मांगों को पूरा किए अपने कैदियों को जिंदा ले जा सकते हैं।”

लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं- ओबेदा

इसके साथ ही ओबेदा ने आगे कहा कि, समूह इजरायली बलों से लड़ना जारी रखेगा। “हमारे पास हर मोहल्ले, सड़क और गली में इस बर्बर कब्जे वाले से लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।””दुश्मन के विनाश का उद्देश्य हमारे प्रतिरोध की ताकत को तोड़ना है… लेकिन हम अपनी भूमि पर एक पवित्र युद्ध लड़ रहे हैं।”

कतर का प्रयास जारी

जानकारी के लिए बता दें कि, 1 दिसंबर को समाप्त हुए युद्ध में एक सप्ताह के संघर्ष विराम के तहत समूह द्वारा बंधक बनाए गए 105 बंधकों को रिहा कर दिया गया, जिसमें 240 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में 80 इजरायली भी शामिल थे। जिसके बाद इज़राइल ने शनिवार को कहा कि, फ़िलिस्तीनी क्षेत्र में 137 बंदी बचे हैं। वहीं मध्यस्थ कतर ने रविवार को कहा कि, नए संघर्ष विराम को सुनिश्चित करने और अधिक बंधकों को रिहा करने के प्रयास जारी हैं। इसके साथ ही कतर ने चेतावनी दी कि लगातार इजरायली बमबारी सफल परिणाम के लिए “खिड़की को संकीर्ण” कर रही है।

ये भी पढ़े