India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच भीषण जंग में लगातार नये- नये मामले निकलकर सामने आ रहे हैं। आज शुक्रवार के दिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि इजराइल 3 दिशाओं से गाजा पर हमला कर सकता है। जिसको लेकर सिर्फ एक ऑर्डर का इंतजार बताया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर गाजा समर्थक चरमपंथियों ने इजराइल को पूरी तरह से घेरने की तैयारी कर रहा है। इस प्लान को हम एक तरह से ऑपेरशन ट्रिपल H कह सकते हैं क्योंकि इसमें एक के बाद एक नए-नए H की एंट्री दिख रही है।
बता दें कि इजराइल पर सबसे पहले हमला हमास (Israel Hamas War) ने किया था यानी ये पहला H है। इसके बाद लेबनान बॉर्डर से इजराइल पर दूसरा हमला हिजबुल्लाह ने किया था यानी ये दूसरा H है और वहीं गुरुवार को तीसरा हमला यमन से हूती ने किया जो कि यह तीसरा H है। इन तीन तरफ से तीन ऐसे संगठन हैं जिनके नाम की शुरुआत ही H से हो रही है।
(Israel Hamas War)
वहीं इसको लेकर अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, लाल सागर में तैनात अमेरिकी वॉरशिप USS कार्नी ने यमन से 3 मिसाइलों को रोका है। पेंटागन ने दावा करते हुए कहा है कि यमन से हूती विद्रोहियों ने 3 मिसाइलों और कई ड्रोन को भी लॉन्च किए, जो कि इजराइल की तरफ से बढ़ रहे थे, लेकिन अमेरिकी वॉरशिप ने उसे हवा में ही मार गिराया है। एक तरफ से हूती विद्रोही इजराइल पर हमले कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ से शुक्रवार को हूती विद्रोहियों ने यमन में बड़ा प्रदर्शन किया है। तो चलिए जानते हैं इजराइल पर हमले करने वाले आखिर हूती विद्रोही कौन हैं?
ये भी पढ़े-
Liver Health Tips: भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर स्वास्थ्य संबंधी चेतावनियों पर ध्यान नहीं…
पत्नी की तरफ से पति पर असभ्य और लालची होने का आरोप लगाया। पत्नी की…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar shiv mandir found: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 54 साल पुराने…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: पूर्णिया में एक बड़ी घटना घटी है जहां शराब…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Rain: दिल्ली में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…