India News (इंडिया न्यूज़), Israel Hamas War: इयरायल और हमास की बीच जारी घातक जंग अब और भी भयानक रूप लेने वाली है। क्योंकि अमेरिका ने इस जंग में खतरनाक हथियार और गोला-बारुद इजरायल की सहायता के लिए भेजे हैं। इसके अलावा अमेरिका ने इस युद्ध को देखते हुए इजरायल को सैनीय सहायता भी पहुंचाई है। अमेरिका का ये गोला-बारूद से लैस प्लेन और गेराल्ड आर फोर्ड युद्धपोत इजरायल के करीब पहुंच गया है।
एक न्यूज एजेंसी के अनुसार हथियारों को ले जाने वाला एक अमेरिकी विमान है, जिसमें खतरनाक गोला-बारूद हैं। मंगलवार शाम अमेरिका से उड़ान भरकर इस विमान ने देर रात इजरायल के नेबातिम एयर बेस पर लैंडिंग की। जानकारी के अनुसार, अमेरिका ने यह गोला-बारूद युद्ध को किसी निर्णायक मोड़ पर पहुंचे के लिए भेजे हैं।
इजरायल की सहायता के लिए अमेरि का ने नौसेना का विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर और फोर्ड (सीवीएन 78) शामिल हैं। इसके अलावा 8 स्क्वाड्रन और टिकोनडेरोगा क्लास गाइडेड मिसाइल क्रूजर यूएसएस नॉर्मंडी (CG 60), मिसाइल खत्म करने वाला यूएसएस थॉमस हडनर (डीडीजी 116), यूएसएस कार्नी (डीडीजी 64), यूएसएस रामेज (डीडीजी 61) और यूएसएस रूजवेल्ट (डीडीजी 80) और आर्ले बर्क क्लास गाइडेड मिसाइल भी शामिल हैं। वहीं, लड़ाकू स्क्वाड्रनों को बढ़ाने के लिए अमेरिकी वायु सेना के F-15, M-16 और A-10 को भी युद्ध के मैदान में उतारा है।
अमेरिका पहले ही इजरायल का इस मामले में सपोर्ट पर उतर आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इजरायल के लिए पूर्ण समर्थन की घोषणा करते हुए प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि इजरायल में हजारों लोगों का कत्लेआम हुआ है। युवाओं का नरसंहार किया गया है। इस मामले में बहुत से परिवार अपने लोगों की लाशों का इंतजार कर रहे हैं। दुनिया के हर देश की तरह इजरायल को भी आतंकी हमले के खिलाफ जवाब देने का अधिकार है।
यह भी पढ़ेंः-
Myanmar Attack: चीन-म्यांमार सीमा पर हमले में 30 लोगों की गई जान, रिपोर्ट में ये बातें आई सामने
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…
India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले…