India News(इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। वहीं दक्षिण कोरिया और अमेरिका की सेनाएं उत्तर कोरिया की तरफ से हमास जैसे हमले का मुकाबला को लेकर संयुक्त रुप से अभ्यास कर रही हैं। दक्षिण कोरियाई सेना ने शुक्रवार को इसको लेकर कहा कि, दोनों सेनाएं नियमित रूप से अभ्यास करती हैं, लेकिन सात अक्टूबर को हुए इजरायल पर हमास द्वारा हमले के बाद यह अभ्यास फिर से शुरु हो गया है ।

अमेरिका और दक्षिण कोरिया को युद्ध का डर

बता दें कि, हमास के हमले ने दक्षिण कोरिया में सुरक्षा को लेकर बेचैनी को बढ़ा दी है। तीन दिन तक चलने वाला यह अभ्यास बुधवार को शुरू हुआ। वहीं इस अभ्यास में दक्षिण कोरिया और अमेरिका के 5400 सैनिकों की मौजुदगी बताई गई है।

दक्षिण कोरियाई सेना ने कही ये बड़ी बात

दक्षिण कोरियाई सेना के मुताबिक, 300 आर्टिलरी प्रणाली, 1000 वाहन और वायुसेना के उपकरणों को तैनात किया गया है। इस मामले में उत्तर कोरिया की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं जारी किया गया है। लेकिन वह अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास को अपने विरुद्ध देखता है।

युद्ध में इतने नागरिकों की जा चुकी जान

जानकारी के लिए बता दें कि, इजरायल और हमास आतंकियों के बीच चल रहे जंग का आज 21वां दिन है। अब तक इस युद्ध में 7028 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है, जिसमें 2913 बच्चे हैं। वहीं, इजरायल के 1400 नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। हमास ने यह हमला सात अक्टूबर को इजरायल पर किया था।

ये भी पढ़े