विदेश

Israel-Hamas War: अमेरिका ने ईरान के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, लगाएगा ये प्रतिबंध

India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने ईरान के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है। अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध की घोषणा की है। दरअसल अमेरिका ईरान पर बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रमों का मुकाबला करने के लिए नए प्रतिबंध लगा रहा है

अमेरिका ने लगाया ईरान पर प्रतिबंध

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका आज (गुरुवार) ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और यूएवी कार्यक्रमों का मुकाबला करने के लिए नए प्रतिबंध लगा रहा है।

बता दें कि ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रम पर सुरक्षा परिषद द्वारा साल 2015 में लगा प्रतिबंध समाप्त होने वाला है। ऐसे वक्त भी अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध की घोषणा की है। वहीं, इससे पहले यूरोपीय देशों ने बीते महीने एक संयुक्त बयान जारी किया था। इस बयान में ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने ईरान पर मिसाइल और परमाणु प्रतिबंध बरकरार रखने का निर्णय लिया था।

यह भी पढ़ेंः-

 PM Modi: पीएम मोदी की पहल, ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्रों का करेंगे शुभारंभ

 

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

हापुड़ में स्कॉर्पियो कार ने मचाई तबाही, 2 युवकों को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, दोनों की मौत

India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…

2 hours ago