India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध इस वक्त चरम पर है। ऐसे में अमेरिका लगातार हमास के खातमे के लिए इजरायल की पूरी मदद पर रहा है। पहले अमेरिका ने हमास के खिलाफ युद्ध में सपोर्ट के लिए घातक हथियार, गोला बारुध और लड़ाकू विमान इजरायल भेजे। इसके बाद युद्ध के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजरायल के दौरे में गए और स्थिति का जायजा लिया। वहीं, अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने खुद इजरायल आने का फैसला लिया है। जिसकी जानकारी अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दी।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दी जानकारी
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को इजरायल के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह इजरायल के साथ अमेरिका की एकजुटता को दोहराएंगे। उन्होंने बताया कि “राष्ट्रपति अपनी उस बात को फिर से साफ करेंगे। उन्होंने पहले भी था कि इजरायल को हमास और अन्य आतंकवादियों से अपने लोगों की रक्षा करने और भविष्य के हमलों को रोकने का अधिकार है।”
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर अचानक हमला कर दिया था। इस हमले में 1400 से अधिक इजरायली नागरिकों की जान गई है। जिसमें 30 अमेरिक नागरिक भी शामिल हैं। एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिका और इजराइल ने एक ऐसी योजना विकसित करने पर सहमति जताई है जो गाजा में मानवीय सहायता को नागरिकों तक पहुंचाने में सक्षम बनाएगी।
ये भी पढ़ें-