India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: इजरायल हमास के बीच चल रहे युद्ध का अभी अंत होता हुआ तो नहीं दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का गाजा को लेकर दिया गया बयान लगातार चर्चा में चल रहा है। पीएम बेंजामिन ने गाजा पर कब्जे को लेकर कहा कि, हम गाजा पर दोबारा कब्जा जमाना नहीं चाहते बल्कि हम मिडिल ईस्ट को एक बेहतर भविष्य देना चाहते हैं। एक तरफ भयावह युद्ध जो थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी ओर दुनिया भर के नेता इस युद्ध को रुकवाने की पुरजोर कोशिश में है। इसी कड़ी में ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा (Luiz Inacio Lula da Silva) ने धनतेरस के दिन यानि कल 10 नवंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया है। इस फोन कॉल में उन्होंने क्या कुछ कहा जानते हैं।
जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज ने पीएम से पश्चिम एशिया की स्थिति और वहां आतंकवाद, हिंसा और जनजीवन की हानि पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है। दोनों देश के राजनेताओं के बीच बातचीत का मुख्य मुद्दा रहा इजरायल-हमास (Israel-Hamas Conflict) के मध्य जारी संघर्ष।
न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक बयान जारी करते हुए कहा गया है कि ‘ पीएम मोदी को ब्राजील के राष्ट्रपति ने एक टेलीफोन कॉल किया। उन्होंने आतंकवाद, हिंसा और नागरिकों की जान की क्षति पर गहरी चिंता जताई और स्थिति के शीघ्र समाधान के लिए ठोस प्रयासों का आह्वान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील की अध्यक्षता में जी20 की सफलता के लिए भारत के पूर्ण समर्थन का वादा किया।’
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में आगे कहा कि उन्होंने नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर अपनी बैठक के बाद सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और विस्तारित करने के तरीकों पर भी चर्चा की। पीएम मोदी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा किया, ”राष्ट्रपति लूला के साथ फोन पर अच्छी बातचीत हुई। हम अपनी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” मोदी ने कहा, ”पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी अपनी चिंताओं से (लूला को) अवगत कराया। मैं ब्राजील के अगले महीने जी-20 की अध्यक्षता संभालने के बाद इसकी सफलता के लिए प्रयास करना जारी रखूंगा।”
Manmohan Singh Passed Away: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है।…
India News (इंडिया न्यूज)Aligarh Court on Mitchell Marsh: 2023 आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप की…
MP News: मध्यप्रदेश के सीधी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के मेरठ में एक मां को उस समय मुश्किलों…
India News (इंडिया न्यूज)BPSC Candidates Protest: पटना के गर्दनीबाग में चल रहे BPSC अभ्यर्थियों के…
Pakistan: पाकिस्तान में 9 मई 2023 को दंगे हुए थे। ये दंगे पूर्व पीएम इमरान…