India News (इंडिया न्यूज),Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए पूरी दुनिया लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिका अब खुलकर इजरायल के साथ आ गया है। जानकारी के लिए बता दें कि, इजरायल और हमास के बीच चल रहे तनावपूर्ण माहौल में अभी अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजरायल के दौरे पर है जहां उन्होंने हमास का आतंक देखा। बता दें, युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के करीब 2500 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं हजारों लोग घायल हैं।
इजरायल में अपने दौरे के दौरान एंटनी ब्लिकंन ने कहा कि, यहां बच्चों को गोलियों से छलनी कर दिया गया है। सैनिकों का सिर काट दिया गया। लोगों को कारों औऱ उनके घरों में जिंदा जला दिया गया। यह कष्टदायी है। यह समझ से परे है। इस्राइली सरकार ने हमारे साथ फोटो-वीडियो साझा किए हैं। यह कल्पना से परे है। भगवान न करे कि हमें कभी यह देखना पड़े। इस्राइल जवाबी कार्रवाई कर रहा है, लेकिन उसका लक्ष्य फलस्तीनी नागरिक नहीं है।
इसके साथ ही बता दें कि, इजरायल अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान, ब्लिंकन ने आगे कहा कि, इस्राइल के पास अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है। ऐसी घटना दोबारा सामने न हो इस दृढ़ संकल्प के साथ अमेरिका इस्राइल के साथ खड़ा है। हमारा और इस्राइल का मानना है कि अब दूसरा या फिर तीसरा मोर्चा न बने। बाइडन स्पष्ट हैं कि इस मौके का कोई लाभ न उठा सके। ब्लिकंन ने राष्ट्रपति बाइडन के हवाले से कहा कि राष्ट्रपति ने स्पष्ट रूप में कहा है कि हम इजरायल के साथ हैं। हम इजरायल लोगों की सुरक्षा करने और आत्मरक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है।
ये भी पढ़े
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
Brazil News: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024) को लोगों…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…