India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल हमास के बीच चल रहे युद्ध का अंत होता हुआ अभी तो नहीं दिख रहा है। वहीं इस मामले को लेकर रोज-रोज नई खबरे सामने आती रहती है। जिसके बाद अब आतंकवादी समूह हमास ने बुधवार को दावा किया है कि गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा पर अब इजरायली सेना का नियंत्रण है। हमास पर अस्पताल के विशाल परिसर के नीचे सुरंगों से काम करने का आरोप लगाने के बाद इजरायली बलों ने बुधवार तड़के अल-शिफा अस्पताल परिसर पर छापा मारा था।
हमास सरकार के मीडिया कर्मी
वहीं जानकारी के लिए बता दें कि, इस मामले को लेकर हमास सरकार के मीडिया कार्यालय ने कहा, “हम चिकित्सा कर्मियों, घायलों, बीमारों, समय से पहले जन्मे बच्चों और विस्थापितों के जीवन और सुरक्षा के लिए ‘इजरायली’ कब्जे को पूरी तरह से जिम्मेदार मानते हैं.” अस्पताल पर छापे के बारे में अधिक जानकारी देते हुए अस्पताल के एक डॉक्टर खालिद अबू समरा ने सीएनएन को बताया कि बुधवार सुबह तड़के अस्पताल परिसर पर इजरायली ऑपरेशन शुरू होने से 30 मिनट पहले उन्हें चेतावनी दी गई थी।
इजरायली सेना ने मेगाफोन के जरिए ऐलान किया कि अस्पताल में मौजूद सभी लोग दोनों हाथ ऊपर उठाए, बाहर निकल आएं. सेना ने कहा कि सभी लोग सरेंडर कर दें। सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि वह स्वतंत्र रूप से इजरायल के इस दावे की पुष्टि नहीं कर सकता कि हमास अस्पताल से काम कर रहा है. दूसरी तरफ इजरायली सेना के प्रवक्ता पीटर लर्नर ने बुधवार को सीएनएन को बताया कि आईडीएफ ने अस्पताल प्रशासकों, मरीजों और नागरिकों को कवर लेने के लिए सूचित किया था ‘क्योंकि हम नागरिकों और आतंकवादियों के बीच अंतर करने और अंतर करने के लिए अपना सैन्य अभियान चलाने का इरादा रखते हैं।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज), Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले…
India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए…
IPL 2025 Start Date: इन दिनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच चरम पर है।…
India News (इंडिया न्यूज), Bettiah Crime: बिहार के पश्चिम चम्पारण के बेतिया से एक दिल…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गिरोह…
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…