India News (इंडिया न्यूज़), Israel-Hamas War Commander Daughter Death: इजरायल और हमास के बीच बीते 1 महीने से खतरनाक जंग चल रही है। इस युद्ध में दोनों पक्षों में लगभग 12 हजार लोगों के मारे जा चुके है। इसी बीच खबर आ रहा है कि इजरायली सेना ने हवाई हमले किए जिसमें इज़्ज अद-दीन अल-कसम ब्रिगेड के कमांडर मोहम्मद देइफ के पत्नी और बेटी की मौत हो गई।

मौसा अबू मरज़ौक ने दी जानकारी

बता दें, हमास के निर्वासित उपनेता मौसा अबू मरज़ौक ने फेसबुक पर जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार (7 नवंबर) को इजरायली सेना ने गाजा में हमास के 25 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई फाइरिंग की। इसी हमले के दौरान हमास के कमांडर मोहम्मद देइफ के पूरे परिवार की मौत हो गई, जिसमें उनकी पत्नी और बेटी दोनो शामिल थी।

इजरायल पर हमले के पीछे मोहम्मद देइफ़ का दिमाग

वहीं, हमास के निर्वाचित उपनेता मौसा अबू मरज़ौक ने जानकारी दिया कि हालांकि, उन्हें पता नहीं है कि अल-क़सम ब्रिगेड के कमांडर मोहम्मद देइफ़ की स्थिति कैसी होगी। दरअसल, इजरायली सेना ने मोहम्मद देइफ़ के पिता के घरों को भी निशाना बनाया था, जिस दौरान उनके पिता, भाई और बच्चों सहित परिवार में अन्य लोगों की मौत हो गई थी।

बता दें कि इजरायली सेना के अनुसार इजरायल पर हुए हमले करवाने को लेकर मोहम्मद देइफ़ का दिमाग था। हालांकि, हमास की सैन्य शाखा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद देइफ़ सार्वजनिक रूप से बहुत कम देखे जाते हैं। मोहम्मद देइफ़ ने ही हमास लड़ाकों के तरफ से जारी लड़ाई का नाम ऑपरेशन अल-अक्सा रखा है।

यह भी पढ़ेंः-