India News (इंडिया न्यूज़),Israel Hamas War: इज़रायल-हमास युद्ध को लेकर पूरी दुनिया में बातचीत हो रही है। वहीं इस युद्ध को लेकर एक चौकाने वाला रिपोर्ट सामने आया है जहां कई पत्रकारों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इस युद्ध के शुरूआत से सैकड़ों पत्रकार, संवाददाता, फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर युद्ध की रिपोर्टिंग कर रहे हैं। जिसकी उन्हें इसकी भारी कीमत भी चुकानी पड़ रही है। बता दें कि, कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (CPJ) ने सोमवार को एक बयान जारी कर बताया कि, इजरायल और हमास के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से कम से कम 15 पत्रकार मारे गए हैं। बता दें कि, सीपीजे न्यूयॉर्क स्थित एक स्वतंत्र संगठन है जो विश्व स्तर पर प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए काम करता है।
वही अब बात जान गवांए प्रत्रकारों की करे तो 15 पत्रकारों में से 11 फ़िलिस्तीनी, तीन इज़रायली और एक लेबनानी थे। इसके साथ ही 8 पत्रकारों के घायल होने और 3 के लापता होने या हिरासत में लिए जाने की सूचना है। संगठन वर्तमान में कई अन्य पत्रकारों के “मारे जाने, लापता होने, हिरासत में लिए जाने या धमकी दिए जाने” की 100 से अधिक रिपोर्टों की भी जांच कर रहा है।
1. इब्राहिम मोहम्मद लफी
2. मोहम्मद जारघोन
3. मोहम्मद अल-साल्ही
4. यानिव ज़ोहर
5. ऐलेट अर्निन
6. शाइ रेगेव
7. असद शामलाख
8. हिशाम अलनवाझा
9. मोहम्मद सोभ
10. सईद अल-तवील
11. मोहम्मद फ़ैज़ अबू मटर
12. अहमद शेहाब
13. इस्साम अब्दुल्ला
14. हुसाम मुबारक
15. सलाम मेमा
इस रिपोर्ट के बारे में पूरी जानकारी देते हुए सीपीजे के मध्य पूर्व समन्वयक शेरिफ मंसूर ने बयान जारी करते हुए कहा कि, पत्रकार ऐसे नागरिक हैं जो संकट के समय महत्वपूर्ण काम कर रहे होते हैं और उन्हें युद्ध के दौरान निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। पूरे दुनिया के पत्रकार इस दिल दहला देने वाले संघर्ष को कवर करने के लिए महान बलिदान दे रहे हैं। सभी पक्षों को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने चाहिए। गाजा में पत्रकारों को अधिक जोखिम का सामना करना पड़ता है क्योंकि वे इजरायली सैनिकों द्वारा जमीनी हमले, हवाई हमलों, बाधित संचार और व्यापक बिजली कटौती की स्थिति में संघर्ष को कवर करने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़े
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…