India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच जारी युद्ध के महीनों बीत चुके हैं। लेकिन इसकी आग बुझने के नाम नहीं ले रही है। उल्टा इसकी लप्टे बढ़ती जा रही हैं। 7 अक्टूबर ही वह काला दिन था जब इस भयावह जंग की शुरुआत हुई थी। अब तब कई लोग मौत की नींद सो चुके हैं। कई सालखो में बेवजह कैद हैं। हमास की ओर से हमले में 240 लोगों को बंदी बनाया लिया गया था। उनमें से कई लोगों की मौत चुकी है। कई अब भी उसकी कैद में हैं। हर दिन जंग से दर्दनाक तस्वीरें आ रही हैं। इस बीच एक और दिल दहला देनी वाली खबर आ रही है। जिसके अनुसार गाजा के अल शिफा अस्पताल में भारी तबाही मच गई। बता दें कि इजराइली रेड में आईसीयू में भर्ती सभी मरीजों की जान चली गई। इस बात की पुष्टि अस्पताल के डायरेक्टर मुहम्मद अबू सल्मिया ने की है।
22 मरीजों की मौत
खबरों के अनुसार इजरायली रेड में एक रात में 22 मरीज मौत की नींद सो गएं। तीन दिन के इस अस्पताल में 55 लोगों ने अपनी जान गवाई हैं। वहीं अस्पताल में 7000 से ज्यादा लोग अभी भी फंसे हुए हैं। फंसे लोगों में मरीज के साथ मेडिकल स्टाफ कर्मचारी और शेल्टर होम में रहने वाले लोग शामिल हैं।
खबर एजेंसी के मुताबिक इजरायली सेना गाजा के अल शिफा अस्पताल को लगातार निशाना पर ले रहे हैं। आईडीएफ का दावा है कि अल शिफा अस्पताल के नीचे सुरंग बनाया गया है। यह अस्पताल गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल है। इजरायली सैनिकों ने इसे पूरी प्लानिंग के साथ निशाना बनाया है। वहां हमास का कमांड सेंटर है। हमास का हेडक्वार्टर है।
अस्पताल के अंदर हथियार का दावा
वही इजराइली सेना की बात करें तो सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि सर्च ऑपरेशन में बड़ी संख्या में हथियार और हमास का एक पिक-अप ट्रक बरामद हुआ है। आईडीएफ के दावों के अनुसार अल शिफा अस्पताल के अंदर में हमास ने AK-47, आरपीजी, ग्रेनेड और दूसरे अन्य विस्फोटक जमा कर रखे थे। लेकिन इजराइली सेना के इस दावे पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-
- आज है छठ महापर्व का दूसरा दिन, ये है खरना का मुहूर्त और नियम
- लगातार चौथे दिन दिल्ली की हालत खराब, गंभीर श्रेणी में हवा, कौन है जिम्मेदार!
- छठ पर महंगा हुआ फ्लाइट टिकट, कीमत 60 हजार के पार