India News(इंडिया न्यूज),Israel Hamas War: इजरायल हमास के बीच चल रहे युद्ध के बाद एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही तो जहां इजरायल रक्षा बलों ने दवा किया है कि, उत्तरी गाजा पट्टी (Gaza Strip) में रात भर हवाई हमले में हमास (Hamas) की बेत लाहिया बटालियन के कमांडर निसाम अबू अजीना को मार गिराया है। वहीं इजरायली सेना की माने तो, अबू अजीना, हमास आतंकवादियों की कमान संभालने के लिए जिम्मेदार था, जिन्होंने 7 अक्टूबर को किबुत्ज़ एरेज़ और नेटिव हासारा में घातक हमले को अंजाम दिया था. द टाइम्स ऑफ इजरायल की खबर के अनुसार यही कमांडर पहले भी इजरायल पर कई हमलों को अंजाम दे चुका था।
जानकारी के लिए बता दें कि, इस दावो को लेकर इजरायली सेना का कहना है कि, इसी कमांडर ने पहले हमास की हवाई सेना की कमान संभाली थी, और 7 अक्टूबर के हमलों में इस्तेमाल किए गए आतंकवादी समूह के ड्रोन और पैराग्लाइडर को लेकर अहम भूमिका निभाई थी. स्कॉय न्यूज ने गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से कहा कि इजरायल और हमास की जंग में अब तक 8525 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है. इसमें कहा गया है कि मरने वालों में 3,542 बच्चे शामिल हैं. यह आंकड़ा कल तक दर्ज की गई 8,306 मौतों से अधिक है।
वहीं इजरायली सेना का कहना है कि हवाई हमला शिन बेट सुरक्षा एजेंसी और सैन्य खुफिया निदेशालय द्वारा एकत्रित की गई खुफिया जानकारी के बाद किया गया था. इसमें कहा गया है कि “उसका खात्मा गाजा पट्टी में आईडीएफ के जमीनी अभियानों को बाधित करने के हमास आतंकवादी समूह के प्रयासों के लिए एक महत्वपूर्ण झटका है”.
हमास और अन्य आतंकवादी समूहों ने वर्तमान में लगभग 240 को बंदी बना रखा है, जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. हमास ने चार बंधकों को रिहा कर दिया है, लेकिन यह शर्त लगाई है कि शेष बंदियों को केवल इजरायल द्वारा रखे गए हजारों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले में रिहा किया जाएगा।
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…