India News (इंडिया न्यूज)Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध अब व्यापक रुप लेता हुआ दिख रहा है। जिसके बाद हवेस्ट बैंक में इजरायली सेना और हमास में मुठभेड़ जारी। जाननकारी के लिए बता दें कि, गाजा में मारा गया टॉप फिलिस्तीनी कमांडरहमास के हमले के बाद से इजरायल सेना ने गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक में आतंकवाद के खिलाफ युद्ध छेड़ा हुआ है। इस बीच हमास की सैन्य शाखा ने गुरुवार को कहा है कि वेस्ट बैंक के नूर शम्स शरणार्थी शिविर में उसकी इजरायली सैनिकों के साथ मुठभेड़ हो रही है।
इस मुठभेड़ को लेकर हमास ने 5 लोगों के मौत की जानकारी दी है। इससे पहले इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने बताया था कि उसने वेस्ट बैंक में नूर शम्स फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर में हमास से आतंकवादियों पर हवाई हमला किया है। माना जा ररहा है कि इजरायली सैनिक इन्हीं आतंकवादियों की खोज में वेस्ट बैंक में घुसे हैं। इस बीच खबर है कि इजरायल के हवाई हमलों में गाजा में फिलिस्तीनी राष्ट्रीय सुरक्षाबलों का कमांडर जेहाद म्हेसेन मारा गया है
फिलिस्तीनी आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता इयाद अल-बोसोम ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, गुरुवार को कहा कि फिलिस्तीनी राष्ट्रीय सुरक्षा बलों के कमांडर जेहाद म्हेसेन को इजरायली हवाई हमले में मार दिया गया है। प्रवक्ता ने अरब टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित अपने भाषण के दौरान कहा कि हम गाजा पट्टी राष्ट्रीय सुरक्षा बलों के कमांडर जेहाद म्हेसेन की मौत पर शोक व्यक्त करते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि हमला उस घर पर किया गया जहां कमांडर रहते थे। म्हेसेन को उसके परिवार के सदस्यों के साथ मार दिया गया। गाजा पट्टी में बॉर्डर क्रासिंग के प्रमुख फवाद अबू बतिहान की भी हमलों में मौत हो गई।
इजरायली रक्षा बल ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि, हमले में हमास के शीर्ष कमांडर को ढेर कर दिया है। इसके साथ ही आईडीएफ ने अयमन नोफेल के खात्मे का वीडियो भी ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “हमने अभी-अभी हमास के एक शीर्ष आतंकवादी अयमान नोफ़ल को मौत की नींद सुला दी है। नोफेल गाजा में हमास के सेंट्रल ब्रिगेड का कमांडर और सैन्य खुफिया का पूर्व प्रमुख था।
इसके साथ ही आईडीएफ ने आगे कहा, “नोफेल ने इज़रायली नागरिकों के ख़िलाफ़ कई हमलों में रास्ता दिखाने का काम किया था और आतंकवादी संगठन में सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक होने के अलावा, वह गिलाद शालिट के अपहरण की योजना में भी शामिल था। इजरायली सेना ने कहा कि वे हमास को खत्म करने तक नहीं रुकेंगे।
ये भी पढ़े
Viral News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भाजपा सांसद की मटन पार्टी में भारी बवाल…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शनिवार को ब्यावर जिले के मसूदा…
India UK Relations: कनाडा के बाद अब एक और पश्चिमी देश ब्रिटेन में भी भारतीयों…
Mahabharat Katha: महाभारत युद्ध में 18 नंबर का बहुत महत्व है। ऐसा इसलिए क्योंकि महाभारत…
India News UP(इंडिया न्यूज़),keshav prasad maurya : सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे'…
India International Trade Fair: भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, जो 14 नवम्बर से 27 नवम्बर 2024…