India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: इजरायल हमास युद्ध के बीच अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए भी जंग छिड़ी हुई है। ऐसे में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और एक बार फिर इस पद की दावेदार ठोक रहे डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल हमास यु्द्ध को लेकर एक दावा किया है। सोमवार को उन्होंने कहा कि अगर वह फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाते हैं, तो वह हमास का समर्थन करने वाले अप्रवासियों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगा देंगे।

इसके अलावा ट्रंप ने अमेरिका के लोगों से वादा किया है, कि जो भी अप्रवासी सार्वजनिक रूप से फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास का सपोर्ट करेगा, उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

यहूदी विरोधी का वीजा को किया जाएगा रद

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि, “अगर वह दूसरी बार राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वह किसी भी ऐसे व्यक्ति के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा देंगे”। उन्होंने आगे कहा कि “इजरायल के अस्तित्व के अधिकार में विश्वास नहीं करता है और उन विदेशी छात्रों के वीजा को रद किया जाएगा जो यहूदी विरोधी हैं।”

इजरायल के 1400 नागरिकों ने जान गवाई

7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर अचानक हमला कर दिया था। इस हमले में 1400 से अधिक इजरायली नागरिकों की जान गई है।  जिसमें 30 अमेरिक नागरिक भी शामिल हैं। एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिका और इजराइल ने एक ऐसी योजना विकसित करने पर सहमति जताई है जो गाजा में मानवीय सहायता को नागरिकों तक पहुंचाने में सक्षम बनाएगी।

ये भी पढ़ें-