India News(इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का एक मसौदा पेश किया है। इस मसौदे में कहा गया है कि इजरायल को अपनी आत्मरक्षा करने का अधिकार है। इसके अलावा यूएन ने ईरान से कहा कि वो पूरे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले उग्रवादी और आतंकवादी समूहों को हथियार देना बंद कर दे।
इसके अलावा कहा गया है कि आतंकवादी हमलों का जवाब देते समय अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करना चाहिए। इसके अलावा इस बात पर जोर देते हुए कहा गया है कि गाजा पट्टी में जरूरी सामान की डिलीवरी निर्बाध और निरंतर तरीके से पहुंचती रहे। बात दें कि इजरायल हमास के बीच जारी जंग में बड़ी संख्याम में उत्तरी गाजा के नागरिक दक्षिण गाजा विस्थापित हो गए है। जहां, बड़ी मात्रा में दवाईयों और खाने पीने के जरुरी समान की जरुरत पड़ रही है।
मसौदा प्रस्ताव पर मतदान होना बाकी
बता दे कि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि अमेरिका ने मसौदा प्रस्ताव को मतदान के लिए रखने की योजना बनाई है या नहीं। बता दें कि किसी भी प्रस्ताव के पारित होने के लिए इसके पक्ष में कम से कम नौ वोटों की आवश्यकता होती है। इसमें रूस, चीन, अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन द्वारा कोई वीटो नहीं करना होता है।
अमेरिका का यह कदम बुधवार को ब्राजीलियाई-मसौदे वाले उस मसौदे को वीटो करने के बाद आया है, जिसमें ग़ाज़ा में लाखों ज़रूरतमन्दों तक जरुरी सहायता पहुंचाने के लिए मानवीय आधार पर ठहराव की बात कही गई थी। इसमें गाजा तक सहायता पहुंच की अनुमति देने के लिए इजरायल-फिलिस्तीनी हमास लड़ाकों के बीच संघर्ष में मानवीय कदम उठाने का आह्वान किया गया था।
ईरान करता रहा है हमास का समर्थन
अमेरिकी मसौदा प्रस्ताव में मांग की गई है कि ईरान हमास सहित पूरे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले समूहों को हथियार भेजना बंद कर दे। ईरान ने संयुक्त राष्ट्र में मिशन पर मसौदे को लेकर अभी तक कोई जवाब या प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि ईरान हमेशा से ही फिलिस्तीन मामले में खुले तौर पर हमास को समर्थन देता है और संगठन इस्लामिक जिहाद को भी वित्तीय मदद और हथियार देता है।
इजरायल ने दिया आतंकी हमले का जवाब
यहां ये भी बता दें कि हमास ने बीते 7 अक्टूबर को इजरायल पर आतंकी हमला किया था। गाजा पट्टी की ओर से इजरायल पर चंद मिनटों में 5 हजार रॉकेट दाग दिए गए। इसके अलावा सीमा से सटे इलाकों में हमास के लड़ाके घुस गए और करीब 200 लोगों को बंधक बना लिया। हमास के इस हमले में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। हमास के इस हमले पर जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने अपनी सीमा में घुसे आतंकियों को मार गिराया। इसके अलावा गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक भी की। इजरायल की जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में 4,385 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ेंः- Azam Khan News: जेल में बंद आज़म खान को अब सता रहा ये डर