India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे इस जंग ने भयावह रूप ले लिया है। ये जंग गाजा के लोगों के लिए सबसे खतरनाक साबित हो रहा है। इजरायल सेना की ओर से लगातार गाजा पर रॉकेट दागे जा रहे हैं। इजरायल की ओर से पहले ही लास्ट हमले की चेतावनी दी गई है। ना जाने कब इजरायल की सेना गाजा में घुसकर बड़ा हमला कर दे। ये तो तय है कि गाजा पर अगर यह हमला होता है तो सब तबाह हो जाएगा। ऐसा ना हो इसलिए अब संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस की ओर से इजरायल और हमास से खास अपील की गई है।
UN महासचिव की 2 खास अपील
स्थिति को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की ओर से दो खास अपील की गई है। जिसके तहत पहली में हमास से बिना कुछ शर्त रखे इजरायली बंधकों को रिहा करने की बात कही है। जबकि दूसरे में उन्होंने, कहा कि गाजा में त्वरित और बिना रुकावट के मानवीय सहायता पहुंचे।”
”युद्ध केवल विनाश लाएगा”
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख के द्वारा हमास से सभी नागरिक बंधकों को रिहा करने का आग्रह किया गया है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि ”इजरायल और इस्लामी समूह के बीच युद्ध केवल विनाश और आतंक लाएगा। इजरायली हमलों से गंभीर रूप से चिंतित हैं, जिसमें निर्दोष फिलिस्तीनी नागरिक और बच्चे कीमत चुका रहे हैं।”
यह भी पढ़ें:-
- ‘यह मर रहा, ‘कृपया इसे बचा लें, गाजा की बर्बादी पर छलका दर्द, संयुक्त राष्ट्र से मदद की गुहार
- गाजा में खौफनाक तबाही का मंजर, आखिरी वार के लिए इजरायल तैयार, दी चेतावनी
- गाजा की ओर बढ़ रही ये नई तबाही! इस बार होगा और भी खौफनाक, जानें क्यों