India News (इंडिया न्यूज़), Israel Hamas War: हमास-इजरायल को युद्ध में लगातार नये मोड़ ले रही है। वहीं हमास के आतंकी का इजरायल पर हमले के बाद शवों के नीचे विस्फोटक को छोड़ गए हैं। वहीं अब इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) की याहलोम यूनिट उन सभी विस्फोटकों और हथियारों को इकट्ठा करने में जुटी हुई है, जिनका इस्तेमाल आतंकियों ने इजरायल के हमले में किया था।

स्कूली बच्चे के बैग से मिला विस्फोटक

वहीं बता दें कि, आइडीएफ को शवों के नीचे विस्फोटक मिले हैं। आइडीएफ ने वीडियो को भी जारी किया है। जिसमें स्कूली बच्चे के बैग से सात किलो तक विस्फोटक और रिमोट से चलने वाले उपकरण को बरामद किया गया है।

सायनाइड बम इस्तेमाल करने के मिले थे निर्देश

इसको लेकर इजरायली सेना की ओर से बताया गया कि, हमास के आतंकियों ने जान बूझकर बैग में विस्फोटक डिवाइस रखा है। इस बीच न्यूयार्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली अधिकारियों ने बताया कि हमास आतंकियों को सायनाइड बम इस्तेमाल करने की भी निर्देश दिए गए था।

रासायनिक हथियार को चलाने की दी गई ट्रेनिंग

इजरायली खुफिया से मिली जानकारी के अनुसार, हमास के आतंकियों (Israel Hamas War) के शरीर पर पाए गए यूएसबी में ‘सायनाइड उपकरण’ के लिए विस्तृत निर्देश संग्रहीत किया गया था। आतंकियों की ओर से हथियारों को लेकर बताया गया कि सायनाइड के साथ रासायनिक हथियार को कैसे बनाया जाए और कैसे इसको संचालित किया जाए इसकी जानकारी दी गई।

आइएस की तरह हमले का मिला था निर्देश

बता दें कि इजरायल ने अपने दूतावासों को भेजे केबल में कहा कि, यह हमास द्वारा आतंकी हमले के हिस्से के रूप में रासायनिक हथियारों का उपयोग करने के इरादे को लेकर इशारा करता है। केबल ने दूतावासों को अपने राजनयिकों को सूचित करने की भी सलाह दी थी जिसमें कहा था कि, हमास को उसी तरह से हमले करने का निर्देश दिया गया था, जिस तरह से हमला ‘आतंकी संगठन’ आइएस करता है।

Also Read: