विदेश

Israel–Hamas War:खत्म हो जाएगा हमास! बाइडेन ने जाते-जाते दी इजराइल को युद्ध की खुली छूट?

India News (इंडिया न्यूज), Israel–Hamas War:हमास और इजराइल के बीच चल रहे युद्ध में अमेरिका पर इजराइल की मदद कर युद्ध को आगे बढ़ाने में भूमिका निभाने का आरोप है। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी विदेश मंत्री युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत करने इजराइल पहुंचे हैं।

हमास ने बिडेन के इस दावे को किया खारिज

जहां इजराइली राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, “बंधकों की रिहाई के लिए यह आखिरी मौका है।” अब हमास ने आरोप लगाया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन इजराइल को युद्ध जारी रखने के लिए हरी झंडी दे रहे हैं। हमास ने मंगलवार को बिडेन के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि इजराइल युद्ध विराम के लिए तैयार है लेकिन हमास अब इससे पीछे हट रहा है।

शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में सोमवार को भाषण देने के बाद युद्ध विराम समझौते के बारे में सवालों के जवाब देते हुए बिडेन ने दावा किया कि “इजरायल का कहना है कि वे इस समझौते के लिए तैयार हैं, लेकिन मुझे बताया गया कि हमास अब पीछे हट रहा है।” हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हम समझौते के लिए प्रयास करते रहेंगे।

हमास ने अपने बयान में कही यह बा

हमास ने अपने बयान में कहा है कि बिडेन का दावा भ्रामक है और हमारे रुख को नहीं दर्शाता है। हमास ने कहा कि हम युद्ध विराम के लिए तैयार हैं, लेकिन बाइडेन का बयान इजरायल को हमले जारी रखने के लिए हरी झंडी देने वाला है।

कतर जाएंगे ब्लिंकन

बाइडन का बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन मंगलवार को गाजा युद्ध विराम के सिलसिले में मिस्र में थे। ब्लिंकन ने युद्ध विराम वार्ता के लिए सोमवार को इजरायल का दौरा किया, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। मिस्र के बाद ब्लिंकन कतर जाएंगे, कतर 10 साल पुराने युद्ध में मुख्य मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है। देखना यह है कि उनके कतर दौरे के बाद युद्ध विराम वार्ता किसी नतीजे पर पहुंचती है या नहीं।

कोलकाता हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा, प्रिंसिपल और आरोपी की थी मिली भगत !

Divyanshi Singh

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

52 minutes ago