India News(इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: इजराइल-हमास के बीच चल रही जंग को 20 दिन हो गए है। इस जंग में अब तक 6500 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। इसके अलावा हजारों लोग घायल हैं। वहीं हमास के लड़ाकों ने इस जंग में 220 लोगों को बंधक भी बनाया है।हमास अब इन्हें छोड़ने के लिए तैयार है। ईरान के मंत्री के साथ रूस पहुंचे हमास के प्रतिनिधि ने इसका ऐलान किया है। हालांकि, हमास का कब इन बंधकों को इजराइल को न सौंपकर ईरान को सौंपेगा।

बता दें कि गुरुवार को हमास का एक प्रतिनिधिमंडल ईरान के विदेश मंत्री के साथ रूस पहुंचा। मॉस्को में रूस के विदेश मंत्रालय में पुतिन के विशेष दूत मिखाइल बोगदानोव के साथ मीटिंग हुई। इस मीटिंग में मुख्य एजेंडा गाजा पट्टी में इजराइल की तरफ से लगातार हो रहे हमले को रोकने था। मीटिंग के बाद ईरानी विदेश मंत्री ने दावा किया कि हमास युद्ध के दौरान बंधक बनाए गए सैनिकों और आम लोगों को रिहा कर ईरान को सौंपने के लिए तैयार है।

फिलिस्तीन को आजादी का मिले अधिकार

रूस में हुई इस मीटिंग में हमास डेलिगेशन ने गाजा पट्टी पर इजराइल के हमलों को रोकने की मांग की। हमास के डेलिकेशन ने कहा कि वह फिलिस्तीनी लोगों की आजादी के अधिकार को दोहराता है। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी नागरिकों पर इजराइल ने 7 अक्टूबर को हमला बोला था, वह अब तक जारी है। यह एक युद्ध अपराध की तरह है और इसे ठीक नहीं माना जा सकता।

हमास ने की अंतराष्ट्रीय समुदाय से अपील

इसके अलावा हमास के डेलिगेशन ने युद्ध पर रूस के रुख की सराहना की, साथ ही अंतराष्ट्रीय समुदाय से इस तरह के हमलों को रोकने के लिए जिम्मेदारी संभालने की अपील की। रूस के राष्ट्रपति पुतिन के विशेष दूत बोगदानांव ने फिलिस्तीन के लोगों के अधिकारों के लिए अपने देश के समर्थन की  बात कही।

ये भी पढ़े