India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल हमास युद्ध अब और भयावह स्थिति में पहुंच चुका है। जिसका कारण है कि, इजरायली सैनिक गाजा में प्रवेश कर चुके हैं। जिस दौरान उनकी हमास के लड़ाकों के साथ जमकर लड़ाई हुई, जिसकी वजह से गाजा के सबसे बड़े अल शिफा अस्पताल में पानी बिजली और ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई है। वहीं इस कारण अस्पताल में भर्ती कई लोगों की जान भी खतरे में आ गई है।
179 लोगों के शव को दफनाया गया
इजरायली सेना का गाजा में प्रवेश करने के बाद मंजर और भयावह हो गया है। वहीं अल शिफा अस्पताल के डायरेक्टर मोहम्मद अबू सल्मियाह ने एक चौंकाने वाली जानकारी देते हुए कहा कि, गहन देखभाल यूनिट में मरने वाले शिशुओं और रोगियों सहित 179 लोगों को परिसर में “सामूहिक कब्र” में दफनाया गया। अस्पताल में ईंधन की आपूर्ति खत्म होने के बाद 7 बच्चों समेत 29 गहन देखभाल यूनिट के रोगियों को दफनाया गया।
अस्पताल में बिखरे हुए शव
इसके साथ ही अबू सल्मियाह ने आगे कहा कि, “हमें उन्हें सामूहिक कब्र में दफनाने के लिए मजबूर थे। अस्पताल परिसर में शव बिखरे हुए हैं और मुर्दाघर में अब बिजली नहीं है। 7 अक्टूबर के बाद से गाजा पट्टी में कोई ईंधन नहीं पहुंचा है। अबू सल्मियाह ने यह भी बताया कि आईसीयू में एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई, जिससे यूनिट में मरने वालों की संख्या 29 हो गई। समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से अस्पताल के निदेशक ने बताया कि सड़ते शवों की दुर्गंध हर जगह फैल रही थी। सोमवार और मंगलवार की रात में हवाई हमले पिछले दिनों की तुलना में काफी कम थे। इसलिए हमें दफनाने का मौका मिल गया था।
ये भी पढ़े
- Rishi Sunak: ब्रिटेन में भी मना दिवाली का त्योहार, पत्नी के संग ऋषि सुनक ने गाया भजन, वीडियो वायरल
- ECI Notice: PM मोदी के खिलाफ बयानबाजी से फँसीं प्रियंका गांधी और AAP, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस