India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल हमास युद्ध अब और भयावह स्थिति में पहुंच चुका है। जिसका कारण है कि, इजरायली सैनिक गाजा में प्रवेश कर चुके हैं। जिस दौरान उनकी हमास के लड़ाकों के साथ जमकर लड़ाई हुई, जिसकी वजह से गाजा के सबसे बड़े अल शिफा अस्पताल में पानी बिजली और ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई है। वहीं इस कारण अस्पताल में भर्ती कई लोगों की जान भी खतरे में आ गई है।
इजरायली सेना का गाजा में प्रवेश करने के बाद मंजर और भयावह हो गया है। वहीं अल शिफा अस्पताल के डायरेक्टर मोहम्मद अबू सल्मियाह ने एक चौंकाने वाली जानकारी देते हुए कहा कि, गहन देखभाल यूनिट में मरने वाले शिशुओं और रोगियों सहित 179 लोगों को परिसर में “सामूहिक कब्र” में दफनाया गया। अस्पताल में ईंधन की आपूर्ति खत्म होने के बाद 7 बच्चों समेत 29 गहन देखभाल यूनिट के रोगियों को दफनाया गया।
इसके साथ ही अबू सल्मियाह ने आगे कहा कि, “हमें उन्हें सामूहिक कब्र में दफनाने के लिए मजबूर थे। अस्पताल परिसर में शव बिखरे हुए हैं और मुर्दाघर में अब बिजली नहीं है। 7 अक्टूबर के बाद से गाजा पट्टी में कोई ईंधन नहीं पहुंचा है। अबू सल्मियाह ने यह भी बताया कि आईसीयू में एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई, जिससे यूनिट में मरने वालों की संख्या 29 हो गई। समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से अस्पताल के निदेशक ने बताया कि सड़ते शवों की दुर्गंध हर जगह फैल रही थी। सोमवार और मंगलवार की रात में हवाई हमले पिछले दिनों की तुलना में काफी कम थे। इसलिए हमें दफनाने का मौका मिल गया था।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप)…
India News (इंडिया न्यूज), UP By Election 2024: त्तर प्रदेश में उपचुनाव के परिणामों से…
Kolkata Metro Viral Video: एक हिंदी बोलने वाली महिला कोलकाता मेट्रो में एक महिला को…
India News (इंडिया न्यूज),India Gate Viral Video: दिल्ली के इंडिया गेट के सामने तौलिया पहनकर…
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…