India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में कई सारी बातें सामने आती रहती है। जो कि लगातार रुप से गाजा पट्टी के खतरनाक होता हुआ नजर आ रहा है। वहीं इस युद्ध के मामले में एक और बड़ी खबर सामने आई है जहां अब इजरायली टैंक सोमवार को गाजा शहर के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा के गेट के बाहर पहुंच गया है। वहीं इस युद्ध के लगातार से बदलते रुप को देखते हुए मानवीय संकट भी गहराता हुआ नजर आ रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि, अस्पताल के अंदर दर्जनों बच्चों सहित सैंकड़ों मरीज बिना बिजली-पानी के फंसे हुए हैं।
इजरायली सेना से मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, अस्पताल में फंसे लोगों को सेना उत्तर से दक्षिण गाजा जाने के लिए सुरक्षित गलियारा उपलब्ध कराने को तैयार है, जबकि फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल के चारों ओर भारी फायरिंग हो रही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि ऐसा लगता है कि, अल शिफा अस्पताल से हजारों लोग भाग गए हैं, लेकिन सैंकड़ों लोग अब भी फंसे हुए हैं। अब तक तीन बच्चों और चार अन्य मरीजों की मौत हो चुकी है और अन्य पर मौत का संकट मंडरा रहा है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेबियस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि, अल शिफा अस्पताल तीन दिनों से पानी के बिना है और अब उसने अस्पताल के रूप में काम करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ का संपर्क अस्पताल से कट गया है।
इजरायली सेना के अस्पताल के पास पहुंचने के बाद इजरायल ने दावा किया है कि, अस्पताल इसका एक महत्वपूर्ण उदाहरण है कि आतंकी अस्पताल को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। बिना कोई साक्ष्य देते हुए दावा किया कि आतंकियों के पास अस्पताल परिसर के अंदर और नीचे एक कमांड सेंटर और अन्य सैन्य बुनियादी ढांचे मौजूद हैं।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.