India News (इंडिया न्यूज़),Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रही युद्ध के कारण पूरी दुनिया परेशान चल रही है वहीं दूसरी तरफ अब इस युद्ध में ईरान खुलकर इजरायल के विरोध में मैदान में आ गया है। जहां अब ईरान ने इजरायल को खुली चुनौती दी है। जानकारी के लिए बता दें कि, ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने कहा है कि अगर गाजापट्टी पर बमबारी नहीं रुकी तो इजरायल को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

गाजा पर हमले को नहीं करेंगे बर्दाशत

मिली जानाकारी के अनुसार बता दें कि, ईरान के विदेश मंत्री हुसैन ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा कि, हम गाजा पर इजरायल के हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे। सभी विकल्प खुले हैं और हम गाजा के लोगों के खिलाफ किे जा रहे युद्ध अपराध से मुंह नहीं मोड़ सकते हम इजरायल के साथ लंबे समय तक युद्ध करने में सक्षम हैं। अगर गाजा पर हमले तुरंत नहीं रोके गए तो नए मोर्चे खुलेंगे।

अयातुल्ला अली की नाराजगी

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने भी गाजा पर इजरायली हमले पर नाराजगी जाहिर की है। बता दें कि, सुप्रीम लीडर अयातुल्ला ने कहा कि, अगर गाजा में इजरायल के हमले जारी रहे हमले जारी रहे तो दुनियाभर के मुसलमानों और ईरान की रेजिस्टेंस फोर्स को कोई रोक नहीं पाएगा।

जानिए युद्ध की शुरूआत

जानकारी के लिए बता दें कि, इजरायल और हमास के बीच युद्ध का आज 12वां दिन है। पिछले सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों से लगातार हमला किया था। जिससे इजरायल की हालात खराब सी हो गई थी। वहीं हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे। बता दें कि, जारी इस युद्ध में अबतक दोनों ओर से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़े