विदेश

Israel Hamas War: 12 साल बाद सऊदी अरब का दौरा करेंगे ईरान के राष्ट्रपति, इस मुद्दे पर होगी चर्चा

India News(इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: ईरान और सऊदी अरब टकराव अक्सर देखा जाता है। दोनों ही देश एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी भी रहे हैं। लेकिन इजरायल हमास में जारी जंग और फिलिस्तीन के मुद्दे पर दोनो देशों में बदलाव का माहौल बन रहा है। दरअसल, करीब 11 साल बाद ईरान के राष्‍ट्रपति इब्राहिम रायसी सऊदी अरब के दौरे पर जाएंगे। खबरों की माने तो, रायसी अगले रविवार को रियाद में होंगे और यहां पर वे इजरायल-हमास युद्ध से जुड़े एक शिखर सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे। सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है। इससे पहले 11 अक्टूबर को ईरान के राष्ट्रपति और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इजरायल-हमास युद्ध को लेकर एक दूसरे से बात चीत की थी।

बता दें कि ईरान और सऊदी अरब के बीच लंबे वक्त से क्षेत्रीय प्रभुत्व को लेकर खीच तान रही है। ऐसे में बीते 11 साल में ईरान का कोई राष्ट्रपति सऊदी अरब के दौरे पर नहीं गया है। खबरों के मुताबिक, रायसी ऐसे वक्त में रियाद जाएंगे, जब दोनों देश सात साल बाद टूटे हुए रिश्‍तों को डिप्लोमेटिक संबंधों की बहाली के साथ सामान्‍य करने पर सहमत हुए हैं।
खबरों के अनुसार, इन दोनों देशों की बीच मध्यस्थता का काम चीन रहा है। इस मध्यस्थता में शिया बहुल ईरान और सुन्नी बहुल सऊदी अरब के बीच सुलह कराने में अहम भूमिका निभाई।

शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

ईरानी वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रपति रायसी रियाद में इस्लामिक सहयोग संगठन  शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और यहां फिलिस्तीन के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। सऊदी अरब में हो रहे शिखर सम्मेलन का आयोजन इस्लामिक सहयोग संगठन  द्वारा किया जा रहा है।  संगठन का मुख्यालय सऊदी के शहर जेद्दा में है जिसमें 57 मुस्लिम देश शामिल हैं।

बता दें कि  इजरायल चरमपंथी समूह के 7 अक्टूबर के हमले के जवाब में हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है। खत्म करने की कोशिश कर रहा है।  हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को इजरायली क्षेत्र पर हमला कर लिया था, जिसमें करीब 1400 इजरायली नागरिक मारे गए थे।

ये भी पढ़े

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

47 minutes ago