India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: इजराइल और गाजा के बीच लगातार हमले का मामला सामने आते रहा है लगातार दोनों सेनाओं के मरने की भी खबर  आ रही जिसके बाद इजराइली ने कहा है कि मंगलवार को गाजा पट्टी के विभिन्न इलाकों में हमास के लड़ाकों के साथ भीषण लड़ाई हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लड़ाके मारे गए। वहीं, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दक्षिणी और मध्य गाजा में इजराइल द्वारा की गई भारी बमबारी में कम से कम 60 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं, जिनमें एक स्कूल पर हमले में मारे गए 16 शरणार्थी भी शामिल हैं। हमास ने आरोप लगाया है कि इजराइल इस तरह के हमले करके गाजा संघर्ष विराम वार्ता को पटरी से उतारना चाहता है, जबकि इजराइल ने कहा है कि वह हमास के लड़ाकों को उखाड़ने की कोशिश कर रहा है।

खान यूनिस में मारे गए 17 फिलिस्तीनी

फिलिस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि इजराइल मई से गाजा की दक्षिणी सीमा पर राफा में अभियान चला रहा है। मंगलवार को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में एक घर पर हुए हमले में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और दो बच्चों समेत पांच लोगों की जान चली गई। इसके बाद खान यूनिस में ही एक कार पर हुए हमले में 17 फिलिस्तीनी मारे गए और 26 अन्य घायल हो गए। यह खान यूनिस के बाहर सेना द्वारा घोषित सुरक्षित क्षेत्र में स्थित है।

Kannadigas Reservation: ‘निजी कंपनियों के इन पदों पर मिलेगा 100 % आरक्षण’; पेश होने से पहले जान लें नए विधेयक में क्या होगा खास

शेख जायद में भी 4 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इसी क्रम में अत्तर स्ट्रीट में एक टेंट में शरण लिए शरणार्थियों पर हवाई हमले किए गए। मध्य गाजा में ऐतिहासिक नुसरत शिविर पर हवाई हमले में चार फिलिस्तीनियों की जान चली गई। उत्तरी गाजा के शेख जायद में भी चार लोगों की मौत हुई है। इन हमलों के कुछ घंटों बाद इजरायली सेना ने मध्य गाजा में संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित नुसरत शिविर के स्कूल में शरण लिए लोगों पर हवाई हमले किए। इसमें 16 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

इजरायली सेना ने आगे कहा कि, राफा में सैनिकों की खुफिया-आधारित गतिविधियां जारी हैं। हमारे निशाने पर हमास के लड़ाके, सुरंगें और हमास के अन्य ढांचे शामिल हैं।

Aaj ka Rashifal: मेष, वृषभ और मिथुन के जीवन में हो सकते हैं बड़े बदलाव, कुछ के लिए बढ़ सकती है परेशानी