India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में प्रतिदिन कुछ अनहोनी होने की खबर सामने आती रहती है। वहीं इजरायल के भयावह रूप के बाद गाजा से आम लोगों को आधे घंटे में शहर खाली करने का फरमान सुनाने के बाद जेहरा शहर को इजरायली वायुसेना ने बमबारी से बर्बाद कर दिया। जिस दौरान आर्थोडाक्स क्रिश्चियन चर्च मिसाइल हमले की चपेट में आ गया।
बता दें कि इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) के द्वारा शुक्रवार को गाजा में रात भर में 100 से अधिक आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए गए हैं। इजरायली हमले मेंहमास की सुरंग, युद्ध सामग्री गोदामों और दर्जनों परिचालन मुख्यालयों को ध्वस्त कर दिया गया। बता दें कि इससे पहले के हमले में गुरुवार को हमास का एक वरिष्ठ नेता और उसके परिवार की जान चली गई। इजरायल-हमास युद्ध के और बढ़ने की आशंका होने की वजह से मिस्र शनिवार को गाजा पर शांति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
गाजा पट्टी पर सैन्य कार्रवाई
खबरों के अनुसार मिस्र में यह सम्मेलन तब आयोजित हो रहा है जब सात अक्टूबर को हमास के हमले में 1400 इजरायली नागरिकों की जान चली गई। जिसके जवाब में इजरायल गाजा पट्टी पर सैन्य कार्रवाई कर रहा है। इजरायली वायुसेना के हवाई हमलों में 4137 लोग की मौत हो गई।
अरब देश भी शांति सम्मेलन करेंगे शिरकत!
इस शांति सम्मेलन में ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लीवर्ली, यूरोपीय संघ के विदेश मामलों के प्रमुख जोसेप बोरेल, रूस के उप विदेश मंत्री मिखाइल बोगदानोव और चीन के प्रतिनिधि झाई जून के शामिल होने की संभावना है। इनके अलावा अतिरिक्त कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल-थानी और ज्यादातर अरब देशों के प्रतिनिधियों के भी शांति सम्मेलन का हिस्सा बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें-