India News (इंडिया न्यूज़), Israel-Hamas War: मंगलवार को इजरालय ने गाजा पट्टी पर जमकर ताबड़ तोड़ हमले किए। इसी बीच इजरायल का एक हमला इजरायल के लिए सिर दर्द बनता दिख रहा है। दरअसल, इजरायल के एक हवाई हमले गाजा सिटी का अस्पताल ध्वस्त हो गया। इस हमले में करीब 500 लोग मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हो गए। इजरायल के इस हमले की यूनाइटेड नेशन (UN)समेत कई देशों ने कड़ी निंदा की है। जिसके बाद इजरायल ने इस हमले को लेकर सफाई दी।
इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने इस हमले के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स में ट्विट शेयर किया। IDF ने हमले की जिम्मेदार आतंकी संगठन हमास को बताया। IDF ने लिखा कि, “IDF की परिचालन प्रणालियों के विश्लेषण से, एक दुश्मन रॉकेट बैराज को इज़राइल की ओर ले जाया गया, जो हिट होने पर अस्पताल के आसपास से गुजरा। कई स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में हुई असफल गोलीबारी के लिए इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन जिम्मेदार है।”
इसके अलावा इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी इस हमले में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कई स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी से संकेत मिलता है कि गाजा के अल अहली अस्पताल पर हुए असफल रॉकेट प्रक्षेपण के लिए इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार है। उन्होंने अगले ट्विट पर लिखा, “पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा के बर्बर आतंकवादियों ने ही गाजा के अस्पताल पर हमला किया था, आईडीएफ ने नहीं। जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, उन्होंने अपने बच्चों की भी हत्या कर दी।”
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गाजा के अस्पताल में हमले की कड़े शब्दों में आलोचना की है। अपने बयान में WHO ने कहा कि अस्पताल में मरीजों का इलाज किया जा रहा था। वहीं मरीजों की देखभाल करने वाले और कई विस्थापित लोगों ने भी आश्रय लिया था। वहीं गाजा के हालातों को देखते हुए WHO ने मांग की है कि इजराइली सेना उत्तरी गाजा खाली करने का आदेश वापस ले। स्थिति को देखते हु्ए W कि इजराइल को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करने को कहा है और कहा है कि अस्पतालों को टारगेट नहीं करना चाहिए था।
मंगलवार को इजरायल के हमले पर तुर्की के राष्ट्रपति ने इसका कड़े शब्दों में विरोध किया। वहीं, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि गाजा के महिलाओं, बच्चों और निर्दोष लोगों पर हमला करना बुनियादी मानवीय मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने युद्ध शांति पर जोर देते हुए कहा कि, “गाजा में इस अभूतपूर्व क्रूरता को रोकने के लिए कार्रवाई करने के लिए पूरी मानवता को आमंत्रित करता हूं।” इसके साथ ही इजराइल नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने नागरिकों को तुर्की की यात्रा को लेकर चेतावनी दी है। द येरुशलम पोस्ट के मुताबिक, इजरायल ने चेतावनी का स्तर बढ़ाते हुए अपने नागरिकों को तुरंत तुर्की छोड़ने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ेंः- Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच बढ़ा तनाव, इस दौरान इजरायल दौरे पर रवाना हुए जो बाइडन
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…
India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…
उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर घर पर लाएं ये 4 शुभ चीजें, कभी नहीं होगी…
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सबकी नजरें इस दिन कुछ…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़), Bihar Teacher: सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नित…