India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: इजरायली वायुसेना ने गाजा पट्टी में आम लोगों के बीच छिपे दो बड़े आतंकियों को मार गिराया है। दोनों आतंकी फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के कमांडर बताए जा रहे हैं। इनमें से अब्दुल्ला खतीब को डीर अल-बलाह बटालियन का कमांडर बताया जा रहा है। इसके साथ ही हातेम अबू अलजीदियन भी पूर्व कमांडर है। आईडीएफ के मुताबिक, इन दोनों आतंकियों ने 7 अक्टूबर को हमास के हमले में हिस्सा लिया था, इन दोनों आतंकियों पर सैकड़ों इजरायलियों की हत्या का आरोप है। आईडीएफ ने बताया कि ये आतंकी उत्तरी गाजा के नागरिक इलाके में स्थित अम्र इब्न अल-आस स्कूल में छिपे हुए थे। इन्हें निशाना बनाने के लिए इजरायली वायुसेना ने शनिवार को स्कूल पर बम गिराया।
सेना ने क्या कहा?
आईडीएफ के मुताबिक, अम्र इब्न अल-आस स्कूल का इस्तेमाल हमास द्वारा गाजा पट्टी में इजरायली सेना और इजरायली क्षेत्र पर हमले की योजना बनाने के लिए किया जाता था। यहीं से फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद की कमान संचालित हो रही थी। पीआईजे कमांडर अब्दुल्ला खतीब और हातेम अबू अलजीदियन की मौत का खुलासा इजरायली वायु सेना और शिन बेट (इजरायल सुरक्षा एजेंसी) ने किया है। दरअसल, आईडीएफ ने अपने बयान में कहा कि इजरायली वायु सेना का हमला सटीक था। इन आतंकवादियों से क्षेत्र में तत्काल खतरे का संदेह था। आतंकवादियों द्वारा उत्पन्न खतरे को बेअसर करने के लिए स्कूल पर बमबारी की गई।
बृज भूषण सिंह नहीं करेंगे विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया का विरोध, जानिए BJP आलाकमान ने क्या दी हिदायत
गाजा पट्टी में दो स्कूलों पर हमला
बता दें कि, शनिवार की सुबह, आईडीएफ ने बताया कि पिछली रात के दौरान इजरायली वायु सेना ने उत्तरी गाजा में हलीमा अल-सादिया स्कूल में स्थित हमास आतंकवादी कमांड और नियंत्रण केंद्र पर हमला किया। रिपोर्टों के अनुसार, आतंकवादी आतंकवादी हमलों की योजना बनाने के लिए कमांड सेंटर का भी इस्तेमाल कर रहे थे। रॉयटर्स ने स्थानीय डॉक्टरों के हवाले से बताया कि हलीमा अल-सादिया स्कूल पर हुए हमले में कम से कम 8 लोग मारे गए और 15 घायल हो गए। शिन बेत ने कहा कि इन हमलों के दौरान आम लोगों को कोई नुकसान न पहुंचे। यह सुनिश्चित करने के लिए पहले ही आवश्यक कदम उठा लिए गए थे।
PM मोदी नहीं, पुतिन से बात करेगा भारत का ये सबसे ताकतवर शख्स, जिसके नाम से कांपते हैं भारत के दुश्मन