India News (इंडिया न्यूज़), Israel Hamas War: 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर हमले के बाद से इजरायल लगातार गाजा में हमास के ठिकानो पर हवाई हमले कर रहा है। आज 7 नवंबर को इजरायल और हमास क बीच जंग का एक महिना हो गया है। इजरायल ने जंग को आगे बढ़ाते हुए इजरायली सेना ने गाजा स्थित हमास के हेडक्वार्टर को चारों तरफ से घेर लिया है। आतंकियों के कई अहम ठिकानों के अपने कब्जे में ले लिया है।
अब इजरायल ने हमास के साथ हो रहे युद्ध के बाद भी अपनी सीमा और दखल बढ़ाने के संकेत दे दिए हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि 365 वर्ग किलोमीटर वाली गाजा पट्टी में युद्ध के बाद वहां की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी इजरायल संभालेगा। बता दें इससे पहले 1948, 1967 और 1973 के युद्ध में इजरायल ने जीत के साथ अपनी सीमाएं बढ़ाई हैं।
युद्धविराम से किया इन्कार
एबीसी के साथ साक्षात्कार में नेतन्याहू ने गाजा में राहत सामग्री के वितरण के लिए कुछ समय के लिए सैन्य कार्रवाई रोके जाने के संकेत दिए, लेकिन बंधकों की रिहाई के बगैर किसी तरह के युद्धविराम से साफ इन्कार किया है।अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हाल के दिनों में इजरायल और अरब देशों के दौरे किए हैं, लेकिन अरब देश गाजा में युद्धविराम की मांग कर रहे हैं।
11 हजार लोगों की मौत
इन 30 दिनों में दोनों तरफ से करीब 11 हजार जानें गई हैं। हजारों लोग जख्मी हैं। सिर्फ गाजा में करीब 9500 की मौत हुई हैं। मरने वालों में 1000 से ज्यादा आतंकी भी शामिल हैं. हमास के करीब 20 कमांडर भी ढेर किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें-