India News (इंडिया न्यूज),Israel-Hamas war:7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर हमले के बाद से इजरायल लगातार गाजा पर हवाई हमले कर रही। जिसमें अब तक कई हजार लोगों की मौत हो गई है। अब इजरायली सेना ने कहा है कि वह गाजा में ताबड़तोड़ हमले कर रही है। उन्होंने पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी में हमास (Hamas) के लगभग 450 टारगेट्स को निशाना बनाया है, जिसमें सुरंगें, आतंकवादी ठिकाने, मिलिट्री सेंटर, सैन्य चौकियां और टैंक रोधी मिसाइल प्रक्षेपण स्थल शामिल थे। मीडिया की माने तो इजरायली सेना ने गाजा के अंदर एक हमास सैन्य परिसर पर कब्जा करने की भी घोषणा की है।
450 से अधिक हमास टारगेट्स पर हमला
सोमवार को इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि पिछले दिन, आईडीएफ के लड़ाकू विमानों ने सुरंगों, आतंकवादियों, सैन्य परिसरों, अवलोकन चौकियों, टैंक रोधी मिसाइल प्रक्षेपण चौकियों और अन्य सहित 450 से अधिक हमास टारगेट्स पर हमला किया। इधर, रातोंरात, इजरायली जमीनी सैनिकों ने गाजा पट्टी में एक हमास सैन्य परिसर पर नियंत्रण कर लिया है।
मरने वालों में 4104 बच्चे
अलजजीरा की रिपोर्ट में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि इस युद्ध में 10022 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। इनमें 4104 बच्चे हैं। इसके अलावा कई लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं।
2,000 लोग मलबे के नीचे दबे
हमले में अभी भी कम से कम 2,000 लोग मलबे के नीचे दबे हैं, जिन्हें भारी उपकरण और मशीनरी की कमी के कारण बाहर नहीं निकालने में दिक्कते हों रही हैं। इजरायली घेराबंदी के कारण लोगों को ईंधन, भोजन और बिजली जैसी आवश्यक वस्तुएं नहीं मिल पा रही हैं।
कई अस्पताल हुए ठप
बताया जा रहा है कि ईंधन की आपूर्ति कम होने के कारण गाजा के 35 अस्पतालों में से कई ठप हो चुके हैं। अब तक इजरायल की ओर से हुई बमबारी में 25,000 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि गाजा से 15 लाख से अधिक लोग हो चुके हैं।
7 अक्टूबर को हमास के द्वारा इजरायल हमले में 1,400 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं हमास 200 से अधिक लोगों बंधक बनाए हुए है। जिन्हें अभी तक हमास द्वारा छोड़ा नहीं गया है।
यह भी पढ़ें-
- Israel-Hamas War: दो हिस्सों में बटा गाजा, इजरायली सेना का बड़ा दावा
- Israel-Hamas War: युद्ध के 30वें दिन इंटरनेट सेवा हुआ बंद, पीएम नेतन्याहू ने युद्ध विराम को लेकर कही ये बड़ी बात
- Israel-Hamas War: इजरायल के मंत्री पर नेतन्याहू ने दिया कार्रवाई का आदेश, जानें क्या है मामला