India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: इजरायली सेना की तरफ से गाजा में भारी बमबारी चल रही है। पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से गाजा में इजरायल के हवाई हमलों में सैकड़ों लोगों मारे जा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार की रात गाजा में इजरायल के हवाई हमले में अरब क्षेत्र के प्रमुख न्यूज चैनल अल-जजीरा के एक पत्रकार की पत्नी और बेटा- बेटी की मौत हो गई है। जिसमें फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस हमले में कम से कम 25 लोग मारे जा चुके हैं।
बमबारी पत्रकार के परिवार की गई जान
इजरायली सेना की ओर से हमले को लेकर अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है। वहीं न्यूज चैनल के एक बयान में कहा कि हमले ने खासकर उन क्षेत्र को निशाना बनाया गया है, जहां पत्रकार वेल अल-दहदौह का परिवार इजरायल की चेतावनी के बाद यह भागकर शरण ले रखा था। वहीं बयान में कहा गया है कि इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सभी नागरिकों को दक्षिण गाजा की तरफ जाने की चेतावनी के बाद पत्रकार के परिवार ने अपने पड़ोस में बमबारी के बाद नुसीरत शिविर में शरण ले थी। वहीं बुधवार की रात इजरायली सेना ने मध्य गाजा में स्थित इस शिविर को निशान बनाया।
जारी संघर्ष में इतने लोगों की जा चुकी जान
बता दें कि विस्थापितों के शिविर पर बमबारी के बाद दहदौह के परिवार का सदस्य मलबे के नीचे दब गया। न्यूज चैनल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हमले में दहदौह का परिवार और अनगिनत अन्य लोगों की भी जान चली गई। अस्पताल में अपने परिवार के सदस्यों के शव से लिपटकर रोते हुए दाहदौह का वीडियो जारी हुआ है।
7 अक्तूबर को इजरायल पर फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास की तरफ से हमले के बाद शुरू हुए इस संघर्ष में गाजा में अब तक 6,546 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। वहीं इजरायल में भी 1,400 से अधिक लोगों का जान जा चुकी है।
ये भी पढ़े-
- Israel Hamas War: इजरायल में अचानक से क्यों बढ़ गई हथियारों की मांग? आम नागरिकों को डरा रहा इस बात का डर
- Israel Hamas War: इजरायली सैनिक क्यों हुए नाराज? नेतन्याहू के बेटे को लेकर उठ रहे ये सवाल