India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: मध्य पूर्व एशिया में जारी तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। इस बीच इजरायली सेना ने शनिवार (31 अगस्त) को दावा किया कि उसने एक मस्जिद में आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद मूवमेंट से जुड़े एक कमांडर और 4 अन्य आतंकियों को मार गिराया है। वहीं इजरायली सेना के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक बड़ा सैन्य अभियान चला रही है। जिसमें ये आतंकी मारे गए हैं। वहीं यह हमला इसलिए भी खास था क्योंकि अब तक इजरायली सेना सिर्फ गाजा को ही निशाना बना रही थी। लेकिन अब इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक को भी निशाना बनाया है।
इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने मुहम्मद जब्बार को मार गिराया है। जिसे स्थानीय तौर पर अबू शुजा के नाम से जाना जाता था। जो नूर शम्स शरणार्थी शिविर के पास लड़ाकों के एक नेटवर्क का मुखिया था। वहीं इजरायली रक्षा बलों का कहना है कि उसने तुलकरम शहर में एक मस्जिद के पास गोलीबारी की घटना की सूचना दी थी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में ये आतंकी मारे गए। हालांकि अब इस्लामिक जिहाद की सशस्त्र शाखा ने मुहम्मद जब्बार के मारे जाने की पुष्टि की है।
जब पश्चिम बंगाल में आसमान से बरसीं एके-47, RAW और IB रह गए थे हैरान, अमेरिका से है खास कनेक्शन
बता दें कि इजरायली सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हमला अबू उबैदा मस्जिद के पास किया गया। जिसमें ये लोग मारे गए हैं। हालांकि, यह ऑपरेशन बुधवार (28 अगस्त) सुबह शुरू हुआ था। जिसमें इजरायली सैनिकों ने ड्रोन की मदद से उन पर हमला किया। साथ ही पिछले 2 दिनों में इजरायली हमलों में मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। इस बीच इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल कैट्ज ने आरोप लगाया है कि इस्लामिक जिहाद आतंकी संगठन ईरान के समर्थन से हमले कर रहा है। इजरायल ने दावा किया कि ईरान सरकार वेस्ट बैंक में आतंकी संगठनों को हथियार और अन्य मदद मुहैया कराती है।
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: दिसंबर का महीना कुछ ही दिनों में खत्म…
Sign Of Damaged Liver: लिवर को स्वस्थ और सक्रिय बनाए रखना हमारे समग्र स्वास्थ्य के…
हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों से सबसे ज्यादा झटका कांग्रेस को लगा है। दोनों…
Daan Ke Sahi Niyam: सनातन परंपरा में अन्न दान को अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान दिया गया…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सरायतरीन इलाके में…
Prosperity Mantra: ऐसा माना जाता है कि दिन की शुरुआत जितनी अच्छी होगी, पूरा दिन…