India News (इंडिया न्यूज़), Isreal-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध के समय के साथ ही यह संषर्ष दिन- प्रतिदिन खौफनाक होते जा रहा है। साथ ही यह धीरे-धीरे नरसंहार का रूप लेती जा रही है। वहीं इजरायल ने हमास के आतंकियों को जड़ से खत्म करने की कसम खा रखी है। इजरायली सेना बदले के लिए इतनी उतारू है कि उसने ग्राउन्ड ऑपरेशन की भी अनुमति दे दी है और गाजा में घुसकर हमास आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया है।
बता दें कि इसकी जानकारी इजरायली सेना ने खुद एक वीडियो को जारी करके दिया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे इजरायली सैनिक भारी टैंक और सैनिकों को लेकर गाजा सीमा में घुसे और हमास (Isreal-Hamas War) के कई ठिकानों को तबाह कर दिया है। तबाह ठिकानों में एंटी टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्ट भी शामिल दिखी।
इस हमले के बाद इजरायली सेना ने अपने एक बयान में कहा कि, “उसके सैनिक और टैंक गुरुवार की रात उत्तरी गाजा में कुछ देर के लिए दाखिल हुए थे और दो सप्ताह से अधिक के भारी हवाई हमलों के बाद व्यापक जमीनी घुसपैठ की आशंका के बीच कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया।”
जानकारी के लिए बता दें कि आज युद्ध (Isreal-Hamas War) का 20वां दिन है। 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किया गया इस हमले के बाद अब गाजा के लोगों को चारों तरफ से त्रस्त कर रखा है। यह युद्ध दोनों पक्षों के बीच हुए पांच गाजा युद्धों में से सबसे घातक रहा है। अब तक छह हजार फलस्तीनियों की इजरायल के जवाबी हमले में जान जा चुकी है और पंद्रह हजार से अधिक लोग घायल हो गये हैं। वहीं, हमास आतंकियों ने कई इजरायलियों को भी बंधक बना लिया गया है।
Read Also:
Today Rashifal of 10 January 2025: इस एक राशि की किस्मत में आएगा भरपूर रोमांस…
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…