India News ( इंडिया न्यूज़ ), Israel Hamas War: इजारयल और हमास के बीच जारी जंग में कल यानि बीती रात को इजरायल ने गाजा पट्टी में फिर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल के इन हमलों में 100 से अधिक लोगों मारे गाए। बता दें कि ये इजरायल की ये कार्रवाही उस वक्त हुई जब इजरायल और हमास के बीच 4 दिन तक सीजफायर को लेकर समझौता पर मंजूरी हुई थी।
बता दें कि आतंकी संगठन हमास और इजरायल गुरुवार सुबह 10 बजे से सीजफायर के लिए राजी हो गए हैं, इसके साथ ही इजरायल आने वाले 4 दिनों तक हमास पर कोई हमला नहीं करेंगा।
वहीं, इजरायल का ये ताजा हमला गाजा में एक रिफ्यूजी कैंप पर हुआ है। जिसमें करीब 100 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिक मारे गाए। इस बारे में बताते हुए फिलिस्तीनी विदेश मंत्री रियाद अल मलिकी ने कहा, “इजरायल अस्पतालों और रिफ्यूजी कैंपों पर टारगेट करते हुए हमला कर रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह इजरायल ने जबालिया के कदौरा में बड़ा हमला बोला और 100 से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसमें एक परिवार के 52 लोग भी शामिल हैं। उन्होंने खाड़ी के देशों को जानकारी देते हुए सवाल किया कि क्या इसके बाद भी सीजफायर हो सकता है?
आपको बता दें कि मंगलवार को इजरायली कैबिनेट ने हमास के साथ समझौते को मंजूरी दी। इसके तहत हमास इजरायल के 50 बंधकों को रिहा करेंगा। वहीं इजारयल अपनी तरफ से करीब 300 फिलिस्तीन के नागरिकों को रिहा करने और 4 दिनों तक गाजा मेें सीजफायर करने के लिए तैयार हुआ है।
समझौते के कुछ ही घंटों के बाद इज़राइल ने हमास द्वारा बंदी बनाए गए 50 बंधकों की रिहाई के बदले में रिहाई के लिए फिलिस्तीनी कैदियों और बंदियों की एक सूची जारी की। इस सूची में 300 फ़िलिस्तीनी बंदियों, 150 महिलाओं और बच्चों के नाम शामिल हैं।
टाइम्स ऑफ इज़राइल की रिपोर्ट के अनुसार, 300 बंदियों में से कुल 287 कैदी 18 वर्ष से कम उम्र के पुरुष हैं। उनमें से अधिकांश को वेस्ट बैंक और पूर्वी येरुशलम में दंगा करने और पथराव करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं इन कैदियों में 13 वयस्क महिलाएं हैं जिन्हें बड़े पैमाने पर आतंकी हमले के प्रयास के लिए गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…