India News(इंडिया न्यूज),Israel Hamas War: इजरायल और हमास के युद्ध के कारण पूरी दुनिया परेशान है। जिसके बाद अब इजरायल के भयंकर रूप को देखते हुए जॉर्डन ने एक अहम फैसला लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि, गाजा में इजरायल के हमलों के देखते हुए अमेरिका के एक अहम सहयोगी जॉर्डन ने इजरायल से अपना राजदूत वापस बुला लिया है। इसके साथ ही जॉर्डन ने एक और चौकाने वाला फैसला लिया है जिसमें जॉर्डन ने इजरायल के राजदूत को अपने देश से बाहर करने का आदेश दिया। जिसके बारे में जानकारी देते हुए जॉर्डन के उप प्रधानमंत्री अयमान अल-सफादी ने कहा कि, राजदूतों की वापसी गाजा में मानवीय तबाही के मुद्दे से जुड़ी है। बता दें कि, जॉर्डन ने 1994 में इजरायल के साथ एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. ऐसा करने वाला जॉर्डन मिस्र के बाद दूसरा अरब देश था।
हमास का आरोप
जानकारी के लिए बता दें कि, इजरायल के हमले के परेशान हमास ने बीते दिनों दावा किया था कि, इजरायल ने जबालिया शरणार्थी शिविर पर हमला कर 7 बंधकों को मार डाला है। हलाकि इससे इजरयाल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और इजरायली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने लगातार हमले कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं। जिसके बाद एक बयान जारी कर कहा कि, हम मुश्किल जंग लड़ रहे हैं। ये एक लंबी लड़ाई है। हम इसमें अहम कामयाबी मिली है, लेकिन दर्द देने वाली क्षति भी हुई है।
जानिए कितने लोगों की गई जान
वहीं इस युद्ध में अबतक मरने वालों की संख्या की बात करें तो अब तक इजरायली हमले में गाजा पट्टी में 8,500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इसके साथ ही इजरायल पर हमला करने के दौरान ही हमास के लड़ाके 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे। ज्ञात हो कि, हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था जिसमें कुल 1400 लोगों की जान गई थी।
ये भी पढ़े
- Israel-Hamas War: हमास के कब्जे से कई विदेशी नागरिकों को मिली आजादी, मिस्र ने निभाई बड़ी भूमिका
- karwa Chauth Dish: करवा चौथ की रात को बनाएं ये व्यंजन, जानें बनाने की विधि