India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: हमास-इजरायल को 19 दिन हो चुके है और इस जंग में कई देशों की एंट्री हो चुकी है। अमेरिका और ब्रिटेन जहां इजरायल का खुले तौर पर समर्थन और कहा कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है, वहीं ईरान और तुर्की हमास के पक्ष में खड़े दिख रहे हैं। तुर्की ने हमास को आतंकी संगठन ना कह कर एक मुक्ति समूह बताया है जो अपनी जमीन की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहा है।
भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि भारत में भी हमास को आधिकारिक तौर पर एक आतंकवादी संगठन के रूप में घोषित कर दिया जाए। नाओर गिलोन ने कहा कि मेरा मानना है कि अधिकांश लोकतंत्र, यूरोपीय संघ, कनाडा, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही ऐसा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह सही फैसला भी है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को हमास पर दबाव डालना चाहिए कि वह युद्ध के दौरान बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करे।
इसके अलावा इजराइल के राजदूत ने कहा, “पीएम मोदी स्पष्ट बयान देने वाले दुनिया के पहले नेताओं में से एक हैं। पीएम मोदी ने आतंकवाद की कड़ी निंदा करने के लिए मजबूती से आवाज उठाई है। यह हमारे लिए महत्वपूर्ण और सराहनाभरा कदम है।” उन्होंने कहा कि भारत हमारा बहुत करीबी सहयोगी है। भारत दुनियाभर में अहम स्थान रखता है। जब आतंक की बात आती है, तो भारत इसका दर्द समझता है। क्योंकि वह कई साल से आतंक का दंश झेल रहा है।
गौरतलब है कि बुधवार तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन ने हमास आतंकवादी संगठन नहीं, बल्कि एक मुक्ति समूह है जो अपनी ज़मीन की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमास देशभक्त संगठन है। जो अपने क्षेत्रों और लोगों की रक्षा करता है।
ये भी पढ़े
Manmohan Singh: 2004 में सोनिया गांधी के पीएम बनने से इनकार करने के बाद मनमोहन…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में आज (27 दिसंबर) से मौसम में बदलाव…
Vaishno Devi Yatra: भूलकर भी मत बना बैठिएगा Vaishno Devi का प्लान कटरा में आपे…
Churu News: चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में एक 19 वर्षीय स्कूल टीचर की लव…
Untold Story Of Manmohan Singh: पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की जोड़ी ने भारतीय…
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…