India News, (इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल और हमास (Israel-Hamas War) के बीच चल रहे युद्ध का असर अब पूरी दुनिया पर दिखने लगा है। कही ना कही दुनिया के तमाम बड़े देश अपना पक्ष साफ कर चुके है। इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को हिज्बुल्ला को कड़ी चेतावनी दी है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, नेतन्याहू ने भड़के अंदाज में कहा कि, अगर वह इज़रायल के साथ युद्ध करता है तो “यह उस पर और लेबनान पर अकल्पनीय तबाही लाएगा। यह चेतावनी देते हुए कि, हिजबुल्ला लेबनान को एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध में घसीटने का जोखिम उठा रहा है, पीएम ने कहा कि वह “अभी तक नहीं कह सकते कि हिज्बुल्ला पूरी तरह से युद्ध में प्रवेश करने का फैसला करेगा या नहीं।
इसके साथ ही हमास द्वारा इजरायली नागरिको बंधक बनाए जाने के बाद अब ये मामला और फंसता हुआ दिख रहा है। जहां इज़रायली रक्षा मंत्रालय ने इस विषय पर कहा कि, हिज्बुल्ला ‘एक बहुत ही खतरनाक खेल खेल रहा है’ और ‘लेबनान को एक ऐसे युद्ध में घसीट रहा है जिससे उसे कुछ भी हासिल नहीं होगा, लेकिन बहुत कुछ खोना पड़ेगा’ क्योंकि इज़रायल में 60,000 से अधिक लोगों को क्षेत्र के सबसे बड़े शहर किर्यत शमोना सहित लेबनान से सटी सीमा से निकाला गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इजरायल ने गाजा और लेबनान के पास अपने लोगों समुदायों को हटा लिया है और उन्हें देश में अन्य जगहों पर होटलों में रखा है। बता दें कि, 20 अक्टूबर को, रक्षा मंत्रालय ने लेबनान की सीमा के पास स्थित शहर किर्यत शमोना के लिए एक योजना की घोषणा की थी। जिस योजना के तहत शहर के 20,000 से अधिक लोगों को वहां से हटा लिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि, 7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़रायल पर फिलिस्तीन के आतंकवादी समूह के घातक हमला किया था। जिसके बाद से इज़रायल की सेना हमास से लड़ रही है। वहीं इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सैनिकों से कहा कि, गाजा में जारी युद्ध इजरायल के लिए “करो या मरो” है। वहीं इजरायल ने बताया कि लेबनान से फिर से एंटी-टैंक मिसाइलें दागी गईं, लेकिन उसने उसे रोक दिया है।
ये भी पढ़े
Rotted Liver symptoms: हम सभी जानते हैं कि लिवर हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: दिसंबर के महीने में बिहार में मौसम ने एक…
चीन विश्व भर में कॉपी कैट के लिए जाना जाता है। चीन के कई सैन्य…
Artery Rupture Prevention: असंतुलित खानपान और खराब जीवनशैली के कारण हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा…
हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा…
Cleansing Intestine Dirt: हमारा खान-पान इतना खराब हो गया है कि हम जो भी मन…