India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच पिछले 11 महीनों से चल रहे युद्ध के बीच भारतीय मूल के एक सैनिक की मौत हो गई है। इजरायली सेना ने बुधवार (11 सितंबर) को बताया कि 24 वर्षीय स्टाफ सार्जेंट गेरी गिदोन हंगल की आतंकी हमले में मौत हो गई। वह इजराइली शहर मोफ हागलिल का रहने वाला था। गेरी गिदोन हंगल केफिर ब्रिगेड की नहशोन बटालियन का सैनिक था और वेस्ट बैंक के पास असफ जंक्शन पर तैनात था। हंगल की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें बताया गया है कि उसका भारत से बुनियादी जुड़ाव था और वह एक भारतीय यहूदी था।
इजरायली कार्यकर्ता हनान्या नफ्ताली ने भारतीय इजरायली सैनिक की मौत को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने इस घटना पर दुख जताया है और इसे दिल दहला देने वाला बताया है। नफ्ताली ने बताया कि गेरी गिदोन हंगल 24 वर्षीय भारतीय यहूदी आईडीएफ सैनिक था नफ्ताली ने देश के लोगों से उनके नाम को याद रखने और उनके बलिदान का सम्मान करने की अपील की है। इसके अलावा नोफ हागलिल के मेयर ने भी हंगल को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि नोफ हागलिल शहर स्टाफ सार्जेंट हंगल की मौत पर शोक मना रहा है। हंगल गिदोन बेनी मेनाशे समुदाय के सदस्य थे जो मेरे दिल के बहुत करीब है। इस समुदाय के लोग अच्छे, विनम्र और देशभक्त लोग हैं।
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, बेनी मेनाशे समुदाय के लोग भारत के पूर्वोत्तर राज्यों मणिपुर और मिजोरम में रहने वाले यहूदी समुदाय के लोग हैं। बेनी मेनाशे की पहचान इजरायल की 10 खोई हुई जनजातियों में की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में मणिपुर और मिजोरम में करीब 5 हजार यहूदी रह रहे हैं। वहीं, करीब 5 हजार यहूदी पहले ही इजरायल जा चुके हैं। इस हमले के बाद इजरायली सेना ने जवाबी हमले में आतंकी को मार गिराया है। उसकी पहचान 58 वर्षीय हील धैफल्लाह के रूप में हुई है, जिसने फिलिस्तीनी नंबर प्लेट वाले गैस टैंकर को जंक्शन पर तैनात आईडीएफ यूनिट की ओर बढ़ाया और बस स्टॉप से टकरा दिया। इस हमले में हंगहल गंभीर रूप से घायल हो गया।
‘जेल वाले से बेल वाले CM’, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद BJP ने केजरीवाल से तत्काल इस्तीफे की मांग
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…