विदेश

अब इस मुस्लिम देश की खबर लेगा हिंदुस्तान, आतंकी हमले में भारतीय इजरायली सैनिक की मौत, जानें क्या है मणिपुर और मिजोरम से है रिश्ता?

India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच पिछले 11 महीनों से चल रहे युद्ध के बीच भारतीय मूल के एक सैनिक की मौत हो गई है। इजरायली सेना ने बुधवार (11 सितंबर) को बताया कि 24 वर्षीय स्टाफ सार्जेंट गेरी गिदोन हंगल की आतंकी हमले में मौत हो गई। वह इजराइली शहर मोफ हागलिल का रहने वाला था। गेरी गिदोन हंगल केफिर ब्रिगेड की नहशोन बटालियन का सैनिक था और वेस्ट बैंक के पास असफ जंक्शन पर तैनात था। हंगल की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें बताया गया है कि उसका भारत से बुनियादी जुड़ाव था और वह एक भारतीय यहूदी था।

भारतीय यहूदी की मौत

इजरायली कार्यकर्ता हनान्या नफ्ताली ने भारतीय इजरायली सैनिक की मौत को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने इस घटना पर दुख जताया है और इसे दिल दहला देने वाला बताया है। नफ्ताली ने बताया कि गेरी गिदोन हंगल 24 वर्षीय भारतीय यहूदी आईडीएफ सैनिक था नफ्ताली ने देश के लोगों से उनके नाम को याद रखने और उनके बलिदान का सम्मान करने की अपील की है। इसके अलावा नोफ हागलिल के मेयर ने भी हंगल को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि नोफ हागलिल शहर स्टाफ सार्जेंट हंगल की मौत पर शोक मना रहा है। हंगल गिदोन बेनी मेनाशे समुदाय के सदस्य थे जो मेरे दिल के बहुत करीब है। इस समुदाय के लोग अच्छे, विनम्र और देशभक्त लोग हैं।

अरविन्द केजरीवाल के जेल से बाहर आते ही हरियाणा में बदली सियासी हवा, अब आप को बढ़त मिलने से किसको होगा नुकसान

भारत से क्या है संबंध?

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, बेनी मेनाशे समुदाय के लोग भारत के पूर्वोत्तर राज्यों मणिपुर और मिजोरम में रहने वाले यहूदी समुदाय के लोग हैं। बेनी मेनाशे की पहचान इजरायल की 10 खोई हुई जनजातियों में की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में मणिपुर और मिजोरम में करीब 5 हजार यहूदी रह रहे हैं। वहीं, करीब 5 हजार यहूदी पहले ही इजरायल जा चुके हैं। इस हमले के बाद इजरायली सेना ने जवाबी हमले में आतंकी को मार गिराया है। उसकी पहचान 58 वर्षीय हील धैफल्लाह के रूप में हुई है, जिसने फिलिस्तीनी नंबर प्लेट वाले गैस टैंकर को जंक्शन पर तैनात आईडीएफ यूनिट की ओर बढ़ाया और बस स्टॉप से ​​टकरा दिया। इस हमले में हंगहल गंभीर रूप से घायल हो गया।

‘जेल वाले से बेल वाले CM’, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद BJP ने केजरीवाल से तत्काल इस्तीफे की मांग

Raunak Pandey

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago