विदेश

Israel-Hamas War: अब इस इलाके में इजरायल कर रहा भीषण बमबारी, लाखों लोगों ने यहां ले रखी है पनाह

India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: 7 अक्टूबर को हमास के इजरायल पर किए गए हमले के बाद आज इस युद्ध को 18वां दिन है। हमास द्वारा अचानक किए गए हमले से इजरायल के करीब 1400 लोगों की जाने गई थी। जिसके बाद इजरायल ने हमास के जड़ से खात्मा करने की बात कही और गाजा में हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए।

इसके अलावा इजरायल ने गाजा के उत्तरी इलाके में रहने वाले नागरिकों को सुरक्षा के लिए दक्षिण गाजा की ओर पलायन करने के लिए कहा। हालांकि अब खबर है कि दक्षिण गाजा की तरफ जाने वाले नागरिक भी अब सुरक्षित नहीं है।

दक्षिण गाजा पर भी इजरायल कर रहा हमले

इजरायल अब दक्षिण गाजा पर भी हमले कर रहा है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजावासियों को दक्षिण की ओर जाने के लिए कहने के बाद से, इजरायली सेना (IDF) पूरे क्षेत्र में ठिकानों पर बमबारी जारी रखी है, जिसमें अज्ञात संख्या में नागरिक मारे गए हैं।

दक्षिण में बमबारी तेज

गाजा में अधिकारियों का कहना है कि इजरायली हमलों के बाद से 6,546 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इसके अलावा 2360 बच्चों की इस हादसे में मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दक्षिण में बमबारी 25 अक्टूबर को तेज हो गई। एक हमले में यहां से लगभग 10 किमी (6 मील) दूर खान यूनिस में कई अपार्टमेंट इमारतें ढह गईं। इजरायली सेना ने बुधवार को कहा कि जहां भी हमास का ठिकाना होगा, आईडीएफ उन पर हमला करेगा। साथ ही आम नागरिकों को नुकसान कम हो, इसके लिए सावधानी बरतेगा।”

गौरतलब है कि इजरायल इस वक्त हमास के आंतकियों से निपटने के लिए उत्तरी गाजा पर जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है। इससे पहले इजरायल ने करीब 11 लाख फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा 24 घंटों के अंदर खाली करके दक्षिण की तरफ जाने के लिए कहा था। हालांकि अब कहा जा रहा है कि इजरायल की सेना दक्षिण गाजा पर हमले कर रहा है।

ये भी पढ़ें-

 

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

सीएम मोहन यादव का यूरोपीय देशों का दौरा, औद्योगिक विकास को वैश्विक स्तर पर करेंगे प्रस्तुत

India News (इंडिया न्यूज), CM Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव औद्योगिक विकास को…

8 minutes ago

Sambhal Hinsa: जिला प्रशासन ने संभल हिंसा पर जारी की एक अहम अधिसूचना,सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी

India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Hinsa: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के प्रशासन ने एक…

54 minutes ago

ब्रह्म मुहूर्त में उठकर जो कर लिया इन 3 शक्तिशाली मंत्रो का जाप, 3 महीनों में बैकाबू हो उठेगा कूबेर खजाना!

Braham Muhurat: नातन धर्म में ब्रह्म मुहूर्त का समय बहुत खास माना जाता है। ब्रह्म…

1 hour ago

दिल्ली एनसीआर में बढ़ते पॉल्यूशन को लेकर प्रसासन का एक्शन, जाने क्या है ग्रेप 4 के नियम…

India News (इंडिया न्यूज), Grape 4 Rules: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर में…

1 hour ago