India News(इंडिया न्यूज),Israel Hamas War: इजराइल हमास युद्ध से पूरी दुनिया परेशान है। जिसकी शुरूआत हमास के द्वारा की गई थी जहां हमास ने एक साथ 7000 रॉकेट से इजराल पर हमला किया था, जिसमें 1400 से अधिक इजराइलियों की मौत हो गई। सैकड़ों घायल हो गए। कुछ इजराइली नागरिकों को बंधक बना लिया गया और उन्हें गाजा पट्टी में ले जाया गया है। जिसके बाद इजराइल ने पलटवार किया तो गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को तबाह कर दिया। इन सबके बाद अब इस मामले में एक बड़ी खबर ये सामने आ रही है कि, अब इस युद्ध में रूस का आगमन होने वाला है। बता दें कि, इजरायल के नागरिकों को बंधक से छुड़वाने के लिए रूस अब हमास से बातचीत करेंगा।
मिली जानाकारी के अनुसार बता दें कि, रूस इजराइल बंधकों की रिहाई के लिए हमास से बातचीत कर रहा है। वहीं रूस ने इस मामले में दावा किया है कि, इस समय हमास के कब्जे में उसके 203 नागरिक हैं। बता दें कि, ग्राउंड ऑपरेशन की तैयारी के साथ ही पर्दे के पीछे रूस से रिहाई की बातचीत चल रही है। वहीं हमास का कहना है कि उसने दो अमेरिकी नागरिकों को छोड़ दिया है, जिसमें मां और बेटी को रिहा कर दिया है।
वहीं चौकाने वाली बात ये है कि, एक तरफ जहां बंधकों को छुड़ाने के लिए प्रयास चल रहे हैं तो दूसरी ओर इजराइल के रक्षा मंत्री ने इसी बीच कहा कि गाजा में घुसकर हमास का सफाया कर देंगे। जिसके लिए एक बड़ी तैनाती की गई है। इसकी सैटेलाइट तस्वीर सामने आई हैं। बता दें कि, इस जंग में अमेरिका की एंट्री हो चुकी है। जहां अमेरिका की नेवी इजराइल के दुश्मनों को हथियारों से जवाब दे रही है। इजराइल पर इस बार हमला यमन के हूती विद्रोहियों ने किया था, लेकिन लाल सागर में तैनात अमेरिकन नेवी के जंगी बेड़े ने उन हमलों को नाकाम कर दिया।
बता दें कि, इजराइल लगातार रूप से गाजा पर हमले कर रहा है। 10 घंटे में हमास के 100 ठिकाने तबाह किए गए हैं। कई हथियार डिपो और बंकर भी नष्ट किए गए हैं। अहम ये है कि इस बार इजराइल के निशाने बंकर भी पर आए. कहा जाता है कि हमास ऐसे 2500 बंकर का इस्तेमाल साजिश रचने, छिपने और बचने के लिए करता है। इजराइल ने अब इन्हें भी टारगेट करना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…