India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल हमास के बीच माहौल हमाशा से ही थोड़े विपरित देखने को मिले है। हलाकि जानकारी के लिए बता दें कि, आज इजरायल हमास के बीच चल रहे युद्ध विराम समझौता का 6वां दिन है। जिस दौरान फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने 14 और बंधकों को रिहा कर दिया है। जानकारी के लिेए बता दें कि, इन बंधकों को छोड़ने के बदले इजरायल 30 फलस्तीनी महिलाओं और बच्चों को जेलों से रिहा करेगा। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इजरायल रक्षा मंत्रालय ने हमास की कैद से 10 इजरायली और चार थाई नागरिकों सहित 14 बंधकों की रिहाई की पुष्टि की है। आईडीएफ ने कहा कि बंधकों के परिवारों को ताजा जानकारी से अपडेट किया जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि, इजरायल- हमास के बीच युद्धविराम समझौते के तहत 14 बंधकों को रिहा किया गया है। जहां हमास ने गाजा में रेड क्रॉस को इन बंधकों को सौंपा। वहीं इसके बाद राफा क्रॉसिंग से इन्हें मिस्र लाया गया। इजरायली मीडिया की माने तो, युद्धविराम के छठे दिन छोड़े गए इजरायल के 10 बंधकों की पहचान रज बेन अमी, यार्डन रोमन, लियाट अत्जिली, मोरन स्टेला यानाई, लियाम ओर, इताय रेगेव, ओफिर एंजल, अमित शनि, गैली तर्शांस्की और राया रोटेम के रूप में की गई है।
इसके साथ ही बता दें कि, हमास ने रूस और इस्राइल की दोहरी नागरिकता वाले दो बंधकों येलेना ट्रुपानोव और उनकी मां इरेना ताती को रिहा किया था। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हमास ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर इशारा करते हुए इन्हें रिहा किया था। दोनों बंधकों की रिहाई इस्राइल के साथ युद्धविराम समझौते से संबंधित नहीं थी। इस्राइल लौटने के बाद मां और बेटी को शीबा मेडिकल सेंटर लाया गया।
ये भी पढ़े
उन्होंने कहा, "हम उनके नुकसान के दर्द को कम करना चाहते हैं। हम अपनी प्रतिबद्धता…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh: राजधानी शिमला की लोकल बस में युवती के साथ छेड़छाड़…
India News, (इंडिया न्यूज), Chandrashekhar Azad: भाजपा नेता और कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी…
Facts About Mahabharat: पांच पांडवों के बीच किस तरह बांटी गई थी द्रौपदी
आज मेट्रो ट्रेनें कुल 2.75 लाख किलोमीटर सफ़र करती हैं, जो एक दशक पहले प्रतिदिन…
India News (इंडिया न्यूज़), Bihar News: बीमा पॉलिसियों के क्लेम के लालच ने परिवार को…