India News (इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग लगातार जारी है। इस बीच दुनिया के कई देशों में फिलिस्तीन के समर्थन में रैलियों का आयोजन भी किया जा रहा है। पाकिस्तान में भी फिलिस्तीन के समर्थन में एक रैली आयोजित की गई थी। इस दौरान बवाल हो गया। लोगों ने सड़कों पर आगजनी की तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस को आशंका थी कि प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान सरकार के खिलाफ साजिश हो रही थी। इसलिए लाठियां बरसा दी, लाठियां चली तो पत्थर भी चले और आग भी लगी।
आगजनी और फिलिस्तीन के समर्थन में हुई नारेबाजी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान की पॉलिटिकल पार्टी जमात-ए-इस्लामी की ओर से इस रैली का आयोजन किया गया था। पार्टी के एक नेता ने कहा कि रैली के शुरू होने से पहले ही पुलिस ने लाउडस्पीकर जब्त करना शुरू कर दिया। उसके बाद हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने लगे, जिसके बाद समर्थकों ने नेशनल हाईवे पर आगजनी की और फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की।
“गाजा मार्च” की तैयारी जुटे थे नेता
बता दें, पहले दिन में ही पुलिस ने जमात-ए-इस्लामी के कुछ स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया क्योंकि वे “गाजा मार्च” की तैयारी कर रहे थे। पार्टी ने रविवार यानी आज इस्लामाबाद में एक रैली के आयोजन की योजना बनाई थी, जिसे प्रशासन ने रोक दिया था। हालांकि पार्टी नेता ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद रैली का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-
- Israel Hamas War: बंधक की रिहाई पर हमास ने इजरायल को रखा ये प्रस्ताव, जानें पूरा मामला
- Israel-Hamas War: हमास के क्रूरता की गवाही रहीं ये तस्वीरें, पढ़ें पूरी खबर
- NISAR: जलवायु परिवर्तन से निपटने में कैसे अहम साबित होगा नासा-इसरो का यह रडार, जानें