India News (इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का अब एक महीना होने को है लेकिन अभी तक इस मामले को लेकर किसी भी प्रकार की शांती होती हुई नजर नहीं आ रही है। जिसके बाद इजरायल के F-35 फाइटर जेट ने अपना पहला शिकार कर हमास को अपने इरादे बता दिया। जिसके बाद इजरायल के F-35i फाइटर जेट ने दूश्मन के क्रूज मिसाइल को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि, फाइटर जेट F-35I Adir से लॉन्च की गई हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल से दुश्मन के क्रूज मिसाइल को मार गिराया है। जिसका वीडियो इजरायली डिफेंस फोर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा किया।
बता दें कि, वीडियो को पोस्ट करते हुए इजरायली डिफेन्स फोर्स ने कहा कि, दक्षिण पूर्व से इजरायली हवाई क्षेत्र की ओर लांच किए गए एक क्रूज मिसाइल को F-35i लड़ाकू जेट द्वारा सफलतापूर्वक रोक दिया गया। उसी दिन, IAF के एरो एरियल डिफेंस सिस्टम ने लाल सागर क्षेत्र में सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को रोक दिया। जिसके बाद मिलिट्री एक्सपर्ट और ग्लोबल ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस कंपनी जेन्स ने बताया कि, यह इस तरह के F-35I से किया गया पहला अटैक है।
जानकारी के लिए बता दें कि, इजरायल के भयावह रूप से गाजा में अब तक 9000 से अधिक मौत हो चुकी है। वहीं हमास के सैकड़ों लड़ाके मारे गए हैं। बता दें कि, इजरायली सेना ने हमास के 11 हजार से अधिक ठिकानों को अब तक ध्वस्त कर दिया है। वहा इजरायल पर हमास के अलावा लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह और यमन का चरमपंथी संगठन हूती भी हमले कर रहा है।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज़),Rakesh tikait news: एटा के मारहरा रोड पर शनिवार को किसान महापंचायत…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: अक्सर कहा जाता है योग करो, मेडिटेशन करो ताकि…
American Reforms MTCR Rules: व्हाइट हाउस के प्रिंसिपल डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जॉन फाइनर ने…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: झालावाड़ के विष्णु प्रसाद ने अपनी अंतिम सांस के बाद भी…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर में…
India News (इंडिया न्यूज), Thak-Thak Gang News: दिल्ली से लेकर पंजाब तक कुख्यात 'ठक ठक'…