India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के हाल ही दे गई बयान के बाद मामले में गर्माहट सी आ गई है। जानकारी के लिए बता दें कि, नेतन्याहू ने अपने बयान में युद्ध के बाद की स्थिति को अनिश्चिततापूर्ण बतातें हुए कहा कि, गाजा न तो ‘हमास-स्तान’ होगा और न ही ‘फतह-स्तान’ होगा। बता दें कि ‘फतह’ राष्ट्रपति महमूद अब्बास का गुट है।
इसके साथ ही पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि, हमास को नष्ट करने और फिलिस्तीनी आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों को छुडाने के लिए अमेरिका का समर्थन प्राप्त है। हालांकि गाजा युद्ध के बाद क्या हो सकता है, इस पर अभी कोई सहमति नहीं है। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा, ‘मैं अपनी स्थिति साफ करना चाहता हूं। मैं इस्राइल को ओस्लो की गलती दोहराने की अनुमति नहीं दूंगा।’ इतना ही नहीं नेतन्याहू ने राष्ट्रपति महमूद अब्बास के नेृत्तव में पश्चिम समर्थित फिलिस्तीनी प्राधिकरण के गाजा शासन की वापसी को लेकर भी अपना पूर्व का इनकार दोहराया।
वहीं दोनों देश के बीच चल रहे 65 दिन के युद्ध की बात करें तो हम आपको बता दें कि, इसके खत्म होने के फिलहाल कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं। वहीं एक रिपोर्ट की माने तो दक्षिणी गाजा पट्टी में लड़ाई के दौरान इजरायली सेना के तीन और सैनिकों की मौत हो गई है। इससे हमास के खिलाफ जमीनी हमले में मारे गए सैनिकों की संख्या 104 हो गई। इन सैनिकों की मौत खान यूनिस इलाके में एक विस्फोटक उपकरण से हुई। इस घटना में अन्य चार सैनिक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। इस्राइली सेना के अनुसार, 27 अक्तूबर को जमीनी आक्रमण शुरू होने के बाद से लगभग 600 आईडीएफ सैनिकों को चोटें आई हैं।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…