India News (इंडिया न्यूज़), Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे जंग दिन प्रतिदिन अधिक खतरनाक होता जा रहा है। जिसमें अभी कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि, उन्होंने बंधकों छुड़ाने के लिए वार्ता के दौरान इजरायल से गाजा में हमास के खिलाफ जारी उसकी जंग को तीन दिन से ज्यादा तक रोकने के लिए कहा है।

इसको लेकर व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है कि, इजरायल उत्तरी गाजा में नागरिकों को निष्कासन करने देने के लिए अपनी लड़ाई में हर रोज 4 घंटे के ‘मानवीय विराम’ पर सहमत हुआ है। बाइडेन प्रशासन ने कहा है कि, उसने नागरिकों की निकासी के लिए एक दूसरा रास्ता सुरक्षित किया है। यह जानकारी बीते गुरुवार (9 नवंबर) को न्यूज एजेंसी एपी ने दी है। मिली रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार की कॉल के दौरान इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से दैनिक विराम लगाने के लिए कहा है।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ने दी जानकारी

एपी से मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा है कि, पहले मानवीय विराम की घोषणा गुरुवार को की जाएगी। किर्बी ने आगे कहा कि, इजरायल ने प्रत्येक चार घंटे की विंडो की घोषणा कम से कम तीन घंटे पहले करने की प्रतिबद्धता जताई है। आगे कहा कि, इजरायल उन इलाको से नागरिकों की निकासी के लिए एक दूसरा गलियारा भी खोल रहा है, जो हमास के खिलाफ उसके सैन्य अभियान का मौजूदा फोकस भी है, जिसमें एक तटीय सड़क क्षेत्र के मेन नॉर्थ-साउथ हाईवे से जुड़ती है। (Israel-Hamas War)

युद्ध को लेकर बाइडेन ने क्या कहा?

वहीं, बाइडेन ने रिपोर्टरों ने भी यह कहा था कि, उन्होंने हमास की ओर से बंधक बनाकर रखे गए लोगों को छुड़ाने को लेकर बातचीत के समय इजरायलियों से तीन दिन से ज्यादा समय तक जारी हमले को रोकने के लिए कहा था। हालांकि, बाइडेन ने किसी सामान्य संघर्ष विराम की संभावना से इनकार किया था। यह पूछे जाने पर कि, क्या वह नेतन्याहू की ओर से मानवीय विराम में देरी को लेकर निराश हैं। इस पर उन्होंने कहा था कि, ”मेरी उम्मीद से थोड़ा ज्यादा समय लगा।”

ये भी पढ़ें –