विदेश

Israel-Hamas War: हमने तेल अवीव किया बड़ा…,हमास के आर्म्ड विंग के इस दावे से दुनिया भर में मची खलबली-Indianews

India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच कई महीनों से युद्ध चल रहा है। इस युद्ध ने पूरे मध्य पूर्व में अराजकता फैला दी है। अब इजरायली सेना ने हमास द्वारा शुरू किए गए इस युद्ध को अपना मिशन बना लिया है और हमास के ठिकानों को नष्ट करने की कसम खाई है। इस बीच खबर है कि हमास ने एक बार फिर तेल अवीव पर बड़ा मिसाइल हमला किया है।

 Indian Hajj Pilgrims: भारतीय हज यात्रियों के लिए खुशखबरी, पहली बार जेद्दा से मक्का तक हाई-स्पीड ट्रेन से करेंगे यात्रा-Indianews

हमास का हमला

करीब चार महीने बाद रविवार को हमास ने इजरायल पर रॉकेट से हमला किया. गाजा में राफा की ओर से हमास के हमले के कारण तेल अवीव समेत कई इजराइली शहरों में सायरन बजाकर लोगों को वहां से हटने की चेतावनी दी गई. हमास ने इजराइल पर हमले में लंबी दूरी के रॉकेट का इस्तेमाल किया. इस हमले से इजराइल में किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. इज़रायली सेना ने कहा कि गाजा से आठ रॉकेट दागे गए, जिनमें से अधिकांश को वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा हवा में ही नष्ट कर दिया गया।

 India Bloc: कौन होगा इंडिया गठबंधन के पीएम उम्मीदवार? इस दिन उठ सकता है इस सस्पेंस से पर्दा-Indianews

तेल अवीव पर मिसाइल हमला किया

हमास की सशस्त्र शाखा, अल-क़सम ब्रिगेड ने कहा कि उसने रविवार को तेल अवीव पर “बड़ा मिसाइल” हमला किया। बताया जा रहा है कि इजरायली सेना ने संभावित आने वाले रॉकेटों की चेतावनी देने के लिए शहर में सायरन बजाया। रविवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर एक बयान में, अल-क़सम ब्रिगेड ने कहा कि रॉकेट “नागरिकों के खिलाफ ज़ायोनी नरसंहार” के जवाब में लॉन्च किए गए थे।

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts

हापुड़ में स्कॉर्पियो कार ने मचाई तबाही, 2 युवकों को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, दोनों की मौत

India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…

3 hours ago