India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच कई महीनों से युद्ध चल रहा है। इस युद्ध ने पूरे मध्य पूर्व में अराजकता फैला दी है। अब इजरायली सेना ने हमास द्वारा शुरू किए गए इस युद्ध को अपना मिशन बना लिया है और हमास के ठिकानों को नष्ट करने की कसम खाई है। इस बीच खबर है कि हमास ने एक बार फिर तेल अवीव पर बड़ा मिसाइल हमला किया है।
करीब चार महीने बाद रविवार को हमास ने इजरायल पर रॉकेट से हमला किया. गाजा में राफा की ओर से हमास के हमले के कारण तेल अवीव समेत कई इजराइली शहरों में सायरन बजाकर लोगों को वहां से हटने की चेतावनी दी गई. हमास ने इजराइल पर हमले में लंबी दूरी के रॉकेट का इस्तेमाल किया. इस हमले से इजराइल में किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. इज़रायली सेना ने कहा कि गाजा से आठ रॉकेट दागे गए, जिनमें से अधिकांश को वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा हवा में ही नष्ट कर दिया गया।
हमास की सशस्त्र शाखा, अल-क़सम ब्रिगेड ने कहा कि उसने रविवार को तेल अवीव पर “बड़ा मिसाइल” हमला किया। बताया जा रहा है कि इजरायली सेना ने संभावित आने वाले रॉकेटों की चेतावनी देने के लिए शहर में सायरन बजाया। रविवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर एक बयान में, अल-क़सम ब्रिगेड ने कहा कि रॉकेट “नागरिकों के खिलाफ ज़ायोनी नरसंहार” के जवाब में लॉन्च किए गए थे।
Untold Story Of Manmohan Singh: पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की जोड़ी ने भारतीय…
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…
Former PM Manmohan Singh: 26 से मनमोहन सिंह का वो गहरा नाता
Story of Late Manmohan Singh Ji: आखिर क्यों मनमोहन सिंह को कहा गया एक्सीडेंटल प्राइम…
India News (इंडिया न्यूज),UP Weather : UP में अगले 2 दिन मौसम का मिजाज बिगड़ने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…